स्टार्टअप इंडिया के लिए दक्ष हुए बीएयू के कर्मी
सबौर : बीएयू में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली, कृषि शिक्षा के सहायक महानिदेशक डॉ पीएस पांडे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के दूरगामी परिणाम दिखेंगे. स्टार्ट अप इंडिया कृषि क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेगा. वीसी डॉ अजय […]
सबौर : बीएयू में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली, कृषि शिक्षा के सहायक महानिदेशक डॉ पीएस पांडे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के दूरगामी परिणाम दिखेंगे. स्टार्ट अप इंडिया कृषि क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेगा. वीसी डॉ अजय सिंह ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण ले प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने क्षेत्र में पूरी दक्षता से प्रशिक्षण देंगे.
प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहाने ने कहा कि दक्ष प्रशिक्षणार्थी की सार्थकता तभी है, जब वह प्रशिक्षण दे ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार लायक बना दें. इस अवसर पर गणेश राम, डॉ अभय, डॉ राकेश कुमार, राजकुमार उपस्थित थे. 247 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कृषि विज्ञान सबौर में माली प्रशिक्षण का समापन समारोह हुआ. 38 दिनों के इस प्रशिक्षण में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया.