नवगछिया में 46 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस तैनात
नवगछिया : नये साल पर शांति बनाये रखने के लिए एसडीओ के निर्देश पर अनुमंडल की 46 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नवगछिया थाना क्षेत्र में नवगछिया के बीडीओ राजीव कुमार रंजन व थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु थाना में रहेंगे. बाजार गश्ती में सीओ उदय कृष्ण यादव व अनि दुर्गादत्त […]
नवगछिया : नये साल पर शांति बनाये रखने के लिए एसडीओ के निर्देश पर अनुमंडल की 46 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नवगछिया थाना क्षेत्र में नवगछिया के बीडीओ राजीव कुमार रंजन व थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु थाना में रहेंगे. बाजार गश्ती में सीओ उदय कृष्ण यादव व अनि दुर्गादत्त पांडे रहेंगे.
महाराज जी चौक पर नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार व सअनि धीरेंद्र कुमार, वैशाली चौक पर सतीश कुमार व अनि प्रमोद कुमार, रेलवे स्टेशन पर नवगछिया नगर प्रबंधक अजहर हुसैन व पुलिस पदाधिकारी उपमन्यु सिंह, गोशाला रोड में नीरज कुमार निराला व अनि उमेश यादव, जीरोमाइल में बाढ़ के कनीय अभियंता महावीर प्रसाद व सअनि कपिलदेव यादव, तेतरी दुर्गा स्थान में बीएओ अनिल कुमार व अनि अरुण कुमार, परबत्ता थाना में यहां के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव व इस्माइलपुर के सीओ सुरेश प्रसाद, रंगरा थाना में थानाध्यक्ष कौशल कुमार व रंगरा के बीडीओ रघुनंदन आनंद, रंगरा चौक में दंडाधिकारी विजय यादव व सअनि ओपेंद्र मुखिया, कटरिया रेलवे स्टेशन पर दंडाधिकारी संतोष कुमार व सअनि उपेंद्र कुमार, ढोलबज्जा में थानाध्यक्ष सुचित कुमार व दंडाधिकिारी नगर प्रबंधक रमेश वर्मा, झंडापुर थाना में ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया के अमरेश कुमार सिंह व पुलिस थाना अध्यक्ष जवाहर लाल सिंह, त्रिमुहान घाट पर नारायण दास व अनि उमेश झा, महंत बाबा स्थान पर राजकुमार चौधरी व सअनि दिनेश मंडल, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में बीडीओ श्वेता कुमारी व थानाध्यक्ष संतोष कुमार, छोटी परबत्ता में विनोद कुमार प्रभाकर व अनि गजेंद्र प्रसाद, कदवा ओपी थाना क्षेत्र में सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अखिलेश मंडल व थानाध्यक्ष प्रेम कुमार साह मौजूद रहेंगे.
अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जिसका नंबर 06421-223103 है. इसके प्रभारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार अलबेला हैं.