पिकनिक मनाने जा रहे 9 बच्चों से भरी नाव बीच गंगा में डूबी, 6 निकाले गये और 3 लापता

भागलपुर : नववर्ष पर सोमवार को नाव से गंगा के उत्तरी पार पिकनिक मनाने जा रहे नौ बच्चों से भरी नाव गांगा की बीच धार में डूब गयी. इनमें छह बच्चों को दो नाविकों ने बचा तो लिया, लेकिन तीन अन्य बच्चे लापता हो गये. उन्हें ढूंढ़ने के लिए एसडीआरएफ की दो टीम, एक सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 3:25 PM

भागलपुर : नववर्ष पर सोमवार को नाव से गंगा के उत्तरी पार पिकनिक मनाने जा रहे नौ बच्चों से भरी नाव गांगा की बीच धार में डूब गयी. इनमें छह बच्चों को दो नाविकों ने बचा तो लिया, लेकिन तीन अन्य बच्चे लापता हो गये. उन्हें ढूंढ़ने के लिए एसडीआरएफ की दो टीम, एक सरकारी नाव व दो नाव पर स्थानीय तैराक, पुलिस व मछवारों ने गंगा में तलाश शुरू कर दी है. दोपहर तीन बजे तक तीनों बच्चे नहीं मिल पाये थे. सभी बच्चे सबौर प्रखंड के रजंदीपुर पंचायत के लालूचक संतनगर के रहनेवाले हैं. घटना सुबह 7.30 बजे की है.

ये बच्चे हैं लापता

1. आशीष (13 वर्ष), पिता-वसंत मंडल
2. राजकुमार (12 वर्ष), पिता-रवींद्र मंडल
3. सहित (11 वर्ष), पिता-विनोद मंडल

इन बच्चों को बचा लिया गया

1. गुलशन कुमार (8 वर्ष), पिता-लाले मंडल
2. रोशन कुमार (7 वर्ष), पिता-लाले मंडल
3. गुलशन कुमार (10 वर्ष), पिता-रामधनी मंडल
4. संतोष कुमार (12 वर्ष), पिता-सुबोध मंडल
5. रोहित कुमार (12 वर्ष), पिता-विनोद मंडल
6. शशि कुमार (14 वर्ष), पिता-वसंत मंडल

यह भी पढ़ें-
2018 लालू के लिए होगा खास, कयासों के बाद भी एकजुट रहेगी पार्टी, नहीं होगा वोटों का सफाया

Next Article

Exit mobile version