Advertisement
नववर्ष की सुबह होते ही पार्क व पिकनिक स्पॉट पहुंचे लोग
भागलपुर : नववर्ष को लेकर सोमवार हर जगह पर धूम रही. बेहद ठंड के बाद भी नये साल का उत्साह ठंड पर भारी पड़ा. नववर्ष का स्वागत घने कोहरे ने किया. दोपहर एक बजे के बाद धूप निकली. लेकिन युवाओं ने धूप उगने का इंतजार नहीं किया. पार्क, उद्यान व मैदानों में निकल पड़े. दोपहर […]
भागलपुर : नववर्ष को लेकर सोमवार हर जगह पर धूम रही. बेहद ठंड के बाद भी नये साल का उत्साह ठंड पर भारी पड़ा. नववर्ष का स्वागत घने कोहरे ने किया. दोपहर एक बजे के बाद धूप निकली. लेकिन युवाओं ने धूप उगने का इंतजार नहीं किया. पार्क, उद्यान व मैदानों में निकल पड़े. दोपहर बाद धूप निकली तो पार्क और पिकनिक स्पॉट की रौनक देखते ही बन रही थी.
पिछले वर्ष से अधिक भीड़ : बच्चों व परिवार के साथ नववर्ष मनाते हुए लोग उत्साह से लबरेज थे. इसी कारण पिछले नववर्ष की तुलना में सैंडिस कंपाउंड, जयप्रकाश उद्यान व चिल्ड्रेन पार्क में ज्यादा भीड़ थी.
मंदिरों में भीड़ : मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. बूढ़ानाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कराया गया. कार्यक्रम में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह एवं दीपक सिंह का योगदान रहा. कुपेश्वर नाथ मंदिर, कोतवाली चौक पर रुद्राभिषेक हुआ. मंदिर प्रबंधन की ओर से समीप में अखंड संकीर्तन हुआ.
कार्यक्रम का संचालन महंत विजयानंद शास्त्री ने किया. कुप्पाघाट आश्रम में भंडारा का आयोजन किया गया. इससे बरारी थाना के समीप तक जाम की स्थिति बनी रही. आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर, गोपेश्वरनाथ मंदिर आदि में भी श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ उमड़ी.
कहीं भोजन तो कहीं डांस : घने कोहरे के बीच ही युवाओं की टोली ने जय प्रकाश उद्यान, टिल्हा कोठी आदि पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष का लुत्फ उठाया. सिकंदरपुर के आशु सिंह अपने परिवार के साथ जयप्रकाश उद्यान प्रात: आठ बजे ही पहुंच गये थे. उन्होंने बताया कि शाकाहारी भोजन तैयार किया. वर्ष के पहले दिन मांसाहारी भोजन लेना अच्छा नहीं है. इस बीच बच्चें, महिलाएं व अन्य लोग मिल कर डीजे पर नृत्य कर मस्ती कर रहे थे. कई कोचिंग सेंटर के बच्चों ने अपने शिक्षक के साथ पिकनिक मनाया. वहीं उद्यान व गंगा के छाड़न में युवाओं की टोली ने डीजे पर तरह-तरह के आइटम सांग बजा कर नववर्ष सेलिब्रेट किया.
16 वें वार्षिकोत्सव पर हवन-यज्ञ : भागलपुर जिला योग समिति की ओर से सोमवार को जयप्रकाश उद्यान में 16वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. प्रात: नौ बजे वैदिक विधि-विधान से पूजन हुआ. इसके बाद रुद्राभिषेक, हवन, महाप्रसाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. सचिव शंकरलाल जैन के संचालन में 1008 बार आहुति के साथ हवन यज्ञ हुआ. आयोजन में अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, उदय नारायण सिंह, डॉ बीपी सिंह, संगीता सिंह, गीता सिंह, कविता देवी आदि का योगदान रहा.
दुग्धेश्वर महादेव मंदिर में महारुद्राभिषेक : बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित दुग्धेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को बाबा भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक हुआ. यजमान रत्नेश सिंह ने बाबा की पूजा-अर्चना कर विद्वान पंडितों की देखरेख में रुद्राभिषेक कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement