नववर्ष पर पुलिस रही मुस्तैद, शराब के नशे में झूम रहा युवक गिरफ्तार

40 वाहनों से वसूला गया फाइन एक वाहन जब्त भागलपुर: नये साल के जश्न में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लोग पकड़े गये. एक शराब के नशे में झूम रहा था तो दूसरा शराब के साथ पकड़ा गया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया. इसके अलावा शहर के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:19 AM
40 वाहनों से वसूला गया फाइन एक वाहन जब्त
भागलपुर: नये साल के जश्न में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लोग पकड़े गये. एक शराब के नशे में झूम रहा था तो दूसरा शराब के साथ पकड़ा गया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक वाहन को पुलिस ने जब्त किया. जबकि बिन कागजात-हेलमेट लगाये घूम रहे 40 वाहन चालकों से करीब 41 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि कजरैली निवासी मुनेश्वर सिंह को रविवार की रात 11:45 बजे नशे की हालत में पकड़ा गया. ब्रीथ एनलाइजर में शराब पीये जाने की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. इसी क्रम में बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सुर्खीकल निवासी विनोद चौधरी शनिवार की रात साढ़े आठ बजे चार बोतल अंग्रेजी शराब (375 एमएल का रायल स्टैग का चार बोतल) के साथ सुर्खीकल से गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
बिना कागजात घूम रहे थे. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि नये साल के अवसर पर सोमवार को बौंसी पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कागजात न रहने के कारण एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. जबकि 10 वाहन बिना कागजात के मिले, जिनसे 6200 जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.
तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर नाथ प्रसाद ने बताया कि लाल खां दरगाह चौक व मुस्लिम हाई स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया जिन्हें फाइन वसूली करने के बाद छोड़ा गया. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में एक दर्जन वाहन पकड़े गये. हबीबपुर थानाक्षेत्र के बाइपास पर चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में आधा दर्जन वाहनों को पकड़ गया. इसी तरह मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के गुड़हट्टा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
मनचलों को शेरनी दल ने सिखाया सबक. सुबह ही शेरनी दल की गश्ती हर पार्क, होटल-रेस्टोरेंट व बाजार के आसपास रही. इस दौरान शेरनी दल ने सैंडिस कंपाउंड, कुप्पा हाट परिसर में तीन मनचलों को पकड़ा. बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड के चारों गेट पर एक-एक पदाधिकारी के साथ चार-चार सिपाही की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा मेला परिसर में 20 सिपाही लगातार भ्रमण करते रहे. साथ ही जयप्रकाश उद्यान में दो दारोगा के साथ आठ सिपाही लगातार गश्त कर रहे थे. थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.
जोगसर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में चार सिपाही व लाजपत पार्क में आधा दर्जन पुलिसकर्मी विधि-व्यवस्था को संभालने में लगे थे.
नये साल में निकले लोग तो लगा जाम. लोगों की भीड़ बढ़ने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. दोपहर बाद तिलकामांझी से लेकर कचहरी तक जाम लगा तो ट्रैफिक प्रभारी अमर कुमार व तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने कमान संभाल लिया. व्यवस्था सुधारने की कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version