सर्द हवा से बढ़ी कनकनी, मौसम का सबसे ठंडा दिन

पारा पहुंचा 08 डिग्री सेल्सियस पर भागलपुर : नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत सर्द हवा और घने कोहरा से हुई. सोमवार को इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार को एक डिग्री पारा और गिरा. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:22 AM
पारा पहुंचा 08 डिग्री सेल्सियस पर
भागलपुर : नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत सर्द हवा और घने कोहरा से हुई. सोमवार को इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार को एक डिग्री पारा और गिरा. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा.
फिर भी हाड़ कंपा देनेवाली ठंड रही. घर से निकलते ही ठंडी हवाओं से सुई चुभने सा एहसास लोगों को हो रहा था. इस वजह से शाम होते ही लोग आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार और बुधवार को और एक डिग्री सेल्सियस तक और पारा गिरेगा. मंगलवार और बुधवार को भी घना कोहरा छाये रहने की संभावना जतायी गयी है.
गुरुवार को छह डिग्री सेल्सियस पारा रहने से ठंड और बढ़ जायेगी. ठंड प्रदेशों में हिमपात का असर भागलपुर में दिखने लगा और सर्द हवा बहने लगी. इससे पूरा शहर ठिठुरने लगा. अगले एक सप्ताह तक कोहरा छाये रहने की संभावना जतायी गयी है. बाजार में चाय, घेवर, तिलकुट, उलेन कपड़े की बिक्री बढ़ गयी.
बुजुर्ग व बच्चों की परेशानी बढ़ी
हाड़ कपा देने वाली ठंड के कारण बुजुर्ग व बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. अस्पताल में रोगियाें की संख्या बढ़ गयी है. बच्चों ने घर से निकालना बंद कर दिया है.
चौक-चौराहे पर अलाव की उपयुक्त व्यवस्था नहीं
नगर निगम की ओर से विभिन्न चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. लेकिन यह उपयुक्त नहीं है. कहीं कच्ची लकड़ी दी गयी है, तो कहीं कम मात्रा में लकड़ी दी गयी है. आधी रात के बाद कई जगह पर अलाव बुझ गये.

Next Article

Exit mobile version