15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाई की नसें काट दो मंजिले मकान से कूदा

भागलपुर : इश्क ने पहले मानसिक रूप से बीमार किया. फिर बीमार युवक ने जान देने की ठान ली. आलम यह कि पहले तो उसने अपने कमरे में रखे गैस सिलिंडर को लीक करा आग लगायी. इसके बाद उसने दोनों हाथ की कलाई काटी फिर दो मंजिला मकान से कूद कर जान देने का प्रयास […]

भागलपुर : इश्क ने पहले मानसिक रूप से बीमार किया. फिर बीमार युवक ने जान देने की ठान ली. आलम यह कि पहले तो उसने अपने कमरे में रखे गैस सिलिंडर को लीक करा आग लगायी. इसके बाद उसने दोनों हाथ की कलाई काटी फिर दो मंजिला मकान से कूद कर जान देने का प्रयास किया. बहुत देर तक वह लहूलुहान अवस्था में पड़ा रहा. फिर स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के मुताबिक, इलाजरत युवक की हालत अभी नाजुक है. घटना बरारी थानाक्षेत्र के छोटी खंजरपुर मुहल्ले में मंगलवार को दोपहर बाद करीब एक बजे की है.

कहलगांव के कुटहरी गांव निवासी कृतिनाथ चौरसिया का बेटा निश्चल कुमार उर्फ गोलू कुमार (21 वर्ष) की बहन निवेदिता डायट भवन में शिक्षक की ट्रेनिंग ले रही है. वह छोटी खंजरपुर निवासी अशोक झा के मकान में बतौर किरायेदार रहती है. बकौल निवेदिता, गोलू मानसिक रूप से बीमार चल रहा है और वह बी कॉम कर चुका है. आजकल उसका इलाज न्यूरो सर्जन डॉ पंकज कुमार से इलाज चल रहा है. गोलू का इलाज कराने के लिए ही वह मंगलवार को घर से भागलपुर लेकर आयी थी.
मंगलवार को निवेदिता अपने भाई गाेलू को रूम में छोड़कर टीचिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए डायट भवन चली गयी थी. आसपास के लोगों के मुताबिक, गोलू बहन के कमरे में रखे सिलिंडर में पहले आग लगाकर जान देने की काेशिश की. इसके बाद उसने अपनी कलाई की नस काटी फिर दूसरी मंजिल से कूद गया. छत पर से कूदने की वजह से गोलू के सिर,ठुड्डी, चेहरा, पैर समेत शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट लगी. करीब एक घंटे तक गोलू लहूलुहान अवस्था में पड़ा रहा.
तमाशबीन की भीड़ लहूलुहान अवस्था में पड़े गोलू के इर्द-गिर्द जुटी रही, लेकिन किसी ने न तो पुलिस को सूचना देने की जहमत उठायी आैर न ही किसी ने उसे मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराने का प्रयास किया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शांति समिति के सदस्य कन्हैया लाल ने अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कमरे में लगी आग पर काबू पाया. इसके बाद मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने गोलू को मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बाद में सूचना मिलने पर उसकी बहन निवेदिता मायागंज हॉस्पिटल पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें