…जब पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा शिक्षक

भागलपुर : शिक्षा विभाग के कार्यालय में मंगलवार को घंटों हाइटेक ड्रामा हुआ. पेट्रोल व माचिस लेकर एक शिक्षक डीईओ कार्यालय पहुंच गये. तीन वर्ष से वेतन नहीं मिलने और वेतन देने के लिए आजकल-आजकल करने के विरोध में वे आत्मदाह करने पर उतारू थे. डीईओ कार्यालय के कर्मी, शिक्षक व पुलिस ने उन्हें आत्मदाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:38 AM
भागलपुर : शिक्षा विभाग के कार्यालय में मंगलवार को घंटों हाइटेक ड्रामा हुआ. पेट्रोल व माचिस लेकर एक शिक्षक डीईओ कार्यालय पहुंच गये. तीन वर्ष से वेतन नहीं मिलने और वेतन देने के लिए आजकल-आजकल करने के विरोध में वे आत्मदाह करने पर उतारू थे. डीईओ कार्यालय के कर्मी, शिक्षक व पुलिस ने उन्हें आत्मदाह करने से रोका. इसके बाद डीईओ ने वेतन जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का पत्र जारी कर दिया. शिक्षक नेता राणा कुमार झा ने शिक्षक व पदाधिकारी के बीच वार्ता करायी और मामला सुलझाया गया.

Next Article

Exit mobile version