स्कार्पियो खरीद मामले में कार्यवाही आज से
भागलपुर : टीएमबीयू में नयी के नाम पर सेकेंड हैंड स्कार्पियो खरीद के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद अब विश्वविद्यालय थाना पुलिस बुधवार से गिरफ्तारी संबंधित कार्यवाही शुरू करने जा रही है. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को आरोपितों के नाम, पता व उम्र आदि […]
भागलपुर : टीएमबीयू में नयी के नाम पर सेकेंड हैंड स्कार्पियो खरीद के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद अब विश्वविद्यालय थाना पुलिस बुधवार से गिरफ्तारी संबंधित कार्यवाही शुरू करने जा रही है. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को आरोपितों के नाम, पता व उम्र आदि का सत्यापन किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके अलावा जो आरोपित सरकारी कर्मचारी-पदाधिकारी हैं, उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया उनके विभाग के जरिये की जायेगी.
टीएमबीयू में 14.29 लाख रुपये में स्कार्पियो खरीद (एसेसरीज समेत) की गयी थी. जांच में पाया गया कि नये के नाम पर खरीदी गयी स्कार्पियो दूसरी बार बेची गयी है. मामले की जांच रिपोर्ट मिली तो एसएसपी मनोज कुमार ने इस मामले की रिव्यू करने के बाद टीएमबीयू के पूर्व प्रति कुलपति प्रो अवध किशोर राय, वत्सा ऑटो मोबाइल प्रा लि के सेल्स मैनेजर समेत आठ लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किये जाने का निर्देश जारी किया.