बहादुर नाविकों को दी प्रोत्साहन राशि व कंबल

भागलपुर : जीवन जागृति सोसाइटी की टीम मंगलवार को बाबूपुर सबौर स्थित रजंदीपुर में बच्चों को बचाने वाले नाविक महेंद्र और छोटू से मिली. दोनों नाविकों ने बहादुरी दिखाते हुए डूबते हुए छह बच्चों को सोमवार को बचाया था. दोनों नाविक को सोसाइटी की ओर से एक-एक हजार रुपये नकद प्रोत्साहन के साथ कंबल दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:40 AM

भागलपुर : जीवन जागृति सोसाइटी की टीम मंगलवार को बाबूपुर सबौर स्थित रजंदीपुर में बच्चों को बचाने वाले नाविक महेंद्र और छोटू से मिली. दोनों नाविकों ने बहादुरी दिखाते हुए डूबते हुए छह बच्चों को सोमवार को बचाया था. दोनों नाविक को सोसाइटी की ओर से एक-एक हजार रुपये नकद प्रोत्साहन के साथ कंबल दिया गया. अन्य तीन नाविकों को भी कंबल दिया गया. ऐसी घटना से बचाव के लिए गांव में जीवन जागृति नाव दुर्घटना बचाव समिति बनायी गयी. अध्यक्ष नाविक महेंद्र को बनाया गया. सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बहादुरी का प्रशस्ति पत्र देने का अनुरोध सरकार व जिलाधिकारी से किया जायेगा.

दुर्घटना में घायल
सबौर. मंगलवार को एग्रोनॉमी के शंभु प्रसाद एनएच पर दुर्घटना में जख्मी हो गये. वह जिस समय गिरे उस समय कोई वाहन नहीं आ रहा था. बाइक से उनकी बाइक टकरायी. इसके पहले प्लांट ब्रिडिंग के सुधीर कुमार का भी एक्सिडेंट हो गया था. उन्हें चोट लगी थी.

Next Article

Exit mobile version