भागलपुर का युवक बैंक मैनेजर बन लड़कियों से करता था ठगी, पकड़ाया
शाहकुंड के समस्तीपुर का है नौवीं पास कामरानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
शाहकुंड के समस्तीपुर का है नौवीं पास कामरान
लखनऊ/भागलपुर : भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड के समस्तीपुर गांव निवासी कामरान को वाराणसी पुलिस, एटीएस और एलआइयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उसपर धर्म और नाम बदलकर लड़कियों से शादी करने का आराेप है. उसके पास से दर्जनभर फेक आइडी, लैपटॉप करीब दो लाख रुपये कैश और चोरी की कार बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, अभी तक जांच में छह लड़कियों को बेवकूफ बनाकर 26 लाख रुपये हड़पने की बात पता चली है.
नौवीं पास युवक…
धर्म बदलकर लड़कियों से करता था शादी : पूछताछ में कामरान ने बताया वह नौवीं पास है और वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है. आरा की रहने वाली एक लड़की को बेवकूफ बनाकर अविनाश कुमार सिंह बन गया और मंदिर में शादी भी कर ली. दो साल पहले काम की तलाश में पटना गया था. वापस आते समय आरा स्टेशन पर एक लड़की सरोज सिंह (काल्पनिक नाम) से मुलाकात हुई. बातों-बातों में दोस्ती हो गयी और मोबाइल नंबर भी शेयर हो गये. डेढ़ साल तक फोन पर बात होती रही, अप्रैल 2017 में उसने मिलने के लिए काफी दबाव बनाया तो कामरान बनारस आ गया. उसने खुद को एसबीआइ का बैंक मैनेजर बताया था. उसे नौकरी दिलाने के नाम पर काफी रुपये लेता रहा और यहीं से उसे लड़कियों को पटाकर रुपये ठगने का आइडिया आया.
गर्लफ्रेंड की दोस्त से हुई मुलाकात, परिवारवालों को भी लिया झांसे में : कामरान ने बताया काशी में सरोज ने चंदौली की रहनेवाली अपनी सहेली स्वाती (काल्पनिक नाम) से मुलाकात करवायी. इसके बाद उसने स्वाती से फोन के जरिए दोस्ती की और घर तक पहुंच गया. बैंक मैनेजर मानकर उसके परिवारवालों ने भी काफी भरोसा दिखाया. उसको भी झांसे में लेकर मैंने बनारस के दुर्गाकुंड मंदिर में चुपके से शादी कर ली और पैसे हड़पता रहा.
पकड़े जाने पर भी अपना नाम बताया अविनाश कुमार : पकड़े जाने पर कामराम ने अपना नाम अविनाश कुमार सिंह ही बताया था, जबकि उसी के पास से ही कामरान नाम का सही आइडी कार्ड मिला. उसके पास से एक दर्जन फेक आइडी, एसबीआइ बैंक के मैनेजर का एक फर्जी आइकार्ड, एक लैपटॉप, एक लाख 71 हजार रुपये कैश सहित कई सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
वाराणसी पुलिस
एटीएस व एलआइयू की टीम ने किया गिरफ्तार
छह लड़कियों से ठगे थे 26 लाख रुपये
एसआइ विनोद सिंह ने बताया कि कामराम दो महीने पहले स्वाती को लेकर दिल्ली के एम्स में इलाज कराने गया था. वहां उसने एंट्री रजिस्टर में पति का नाम अविनाश सिंह दर्ज कराया था. स्वाती के आइडी कार्ड
छह लड़कियों से…
को बदलकर अविनाश की पत्नी करवा दिया. अभी तक के जांच में छह से ज्यादा लड़कियों को बेवकूफ बनाने की बात सामने आयी है. इन लोगों से 26 लाख से ज्यादा की रकम ठग चुका है.