नेटवर्किंग एनालिसिस से सुलझेगी आरजू हत्याकांड की गुत्थी

आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने दी एसआइटी टीम को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने का टास्क भागलपुर : आरजू हत्याकांड की रिव्यू (समीक्षा) आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खोपड़े ने बुधवार को दाेपहर बाद अपने कार्यालय में की. रिव्यू में अब तक मामले की जांच कर रही एसआइटी टीम के हाथ लगे महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:52 AM

आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने दी एसआइटी टीम को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने का टास्क

भागलपुर : आरजू हत्याकांड की रिव्यू (समीक्षा) आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खोपड़े ने बुधवार को दाेपहर बाद अपने कार्यालय में की. रिव्यू में अब तक मामले की जांच कर रही एसआइटी टीम के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग पर चर्चा की गयी, तो अब इस हत्याकांड की उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए नेटवर्किंग एनलिसिस का सहारा लेने का निर्णय लिया गया. इस पद्धति से आरजू से जुड़े हर महत्वपूर्ण कड़ियों को न केवल जोड़ा जायेगा,
बल्कि इससे जुड़े लाेगों से पूछताछ व सर्विलांस, सेल आइडी, सीडीआर(कॉल डिटेल रिकार्ड) आदि का सहारा लिया जायेगा. एसआइटी हेड सह डीएसपी कहलगांव रामानंद प्रसाद कौशल ने जांच के दौरान मिले कुछ क्लू के बारे में आइजी को बताया, तो इस मामले की बतौर एसआइटी हेड रहे चुके सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने जांच के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान आइजी भागलपुर जोन श्री खोपड़े ने मौजूद एसआइटी अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने को कहा. रिव्यू के दौरान एसएसपी मनोज कुमार, एसआइटी हेड रामानंद प्रसाद कौशल, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर, कोतवाली इंस्पेक्टर, नाथनगर इंस्पेक्टर, बरारी थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन थाने के प्रभारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
दिया गया है निर्देश
अब तक एसआइटी द्वारा की गयी जांच संतोषजनक थी. कुछ छूट रहे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने का निर्देश एसआइट को दिया गया है. अब यह तय किया गया कि आरजू हत्याकांड की पहेली को सुलझाने के लिए नेटवर्किंग एनॉलिसिस का सहारा लेेने का निर्देश दिया गया है.
सुशील मान सिंह खोपड़े, आइजी भागलपुर जोन

Next Article

Exit mobile version