कहलगांव : ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से एक लाख की लूट
कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के भोरंग मोड़ के पास गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी), गोघट्टा के कर्मी परमानंद साह से एक लाख पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. वह शिवनारायणपुर बाजार स्थित एसबीआइ के मेन ब्रांच से पैसे निकाल कर गोघट्टा गांव की ओर […]
कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के भोरंग मोड़ के पास गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी), गोघट्टा के कर्मी परमानंद साह से एक लाख पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. वह शिवनारायणपुर बाजार स्थित एसबीआइ के मेन ब्रांच से पैसे निकाल कर गोघट्टा गांव की ओर जा रहा था.
तीन की संख्या में लुटेरे बाइक से थे. पैसे लूटने के बाद वे शिवनारायणपुर बाजार की ओर भाग निकले.पीड़ित परमानंद ने शिवनारायणपुर थाने में घटना की शिकायत की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
समस्तीपुर में 49 लाख की लूट :
कहलगांव : ग्राहक सेवा…
पीड़ित ने बताया कि वह बुद्धुचक थाना क्षेत्र के गोघट्टा गांव में एसबीआइ व यूको बैंक के सीएसपी का काम करता है. इसी के लिए एसबीआइ मेन ब्रांच से पैसे निकाल कर बाइक से घर लौट रहा था. एनएच-80 से सटे भोरंग मोड़ के पास पहुंचने पर बाइक पर हथियार से लैस तीन अपराधी पहुंचे. दो ने उसकी बाइक जबरन रुकवायी. फिर उसकी कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिया और बैग व मोबाइल छीन लिये. भागने के दौरान अपराधी उसकी बाइक की चाबी भी ले गये.
बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
शिवनारायणपुर के भोरंग मोड़ के पास की घटना