भागलपुर में नर्स को गोली मारने वाला श्रवण देवघर से गिरफ्तार

देवघर/भागलपुर : जीरोमाइल थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गोली मारकर की गयी एएनएम नर्स अंजनी कुमारी को गोली मारने वाला शूटर श्रवण चाैधरी को बुधवार की देर रात में देवघर नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा (निकट नंदन पहाड़) से गिरफ्तार किया गया. श्रवण देवघर के सिंघवा मुहल्ला स्थित अपनी बहन की घर में छिपकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:25 AM

देवघर/भागलपुर : जीरोमाइल थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गोली मारकर की गयी एएनएम नर्स अंजनी कुमारी को गोली मारने वाला शूटर श्रवण चाैधरी को बुधवार की देर रात में देवघर नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा (निकट नंदन पहाड़) से गिरफ्तार किया गया. श्रवण देवघर के सिंघवा मुहल्ला स्थित अपनी बहन की घर में छिपकर रह रहा था और देवघर पुलिस को मामले की भनक तक नहीं थी.

बुधवार को ही गिरफ्तार किये गये कपिल यादव की निशानदेही पर मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया गांव निवासी मो नजीर के घर से नर्स की हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल बरामद किया गया. नर्स की हत्या में परोक्ष-अपरोक्ष रूप से शामिल रहे सात में से छह आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि हत्या की मास्टरमाइंड माने जाने वाली मधु गुप्ता की तलाश जारी है.

जल्द ही वह पुलिस के शिकंजे में होगी.

छह लाख में हत्या की सुपारी दी गयी थी श्रवण व उसके साथी को: नर्स की हत्या करने के लिए मास्टर माइंड ने छह लाख रुपये की सुपारी कुख्यात कपिल यादव व श्रवण चौधरी को दी थी. एडवांस में दो लाख रुपये दिये गये थे. बाकी का चार लाख रुपये हत्या के बाद देने की हामी मधु गुप्ता ने भरी थी, जो इन दोनों को आज तक नहीं मिला. नर्स अंजनी कुमारी की हत्या से पहले दोनों अपराधी कपिल यादव व श्रवण चौधरी ने अंजनी की रेकी की थी. कपिल यादव बाइक चला रहा था, जबकि श्रवण चौधरी पीछे बैठा था. जैसे ही इंजीनियरिंग कॉलेज के आगे टेंपो की रफ्तार थमी वैसे ही श्रवण चौधरी ने नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
देर रात में नगर पुलिस के साथ की गयी थी छापेमारी: डीआइयू प्रभारी सुनील कुमार, तिलकामांझी थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी, बरारी थानेदार रोहित कुमार सिंह व जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार बुधवार देर रात में देवघर पहुंचे. नगर थाना के एएसआइ जितेंद्र कुमार के साथ नंदन पहाड़ के समीप सिंघवा गांव निवासी श्रवण चौधरी की बहन रीना देवी के घर रात 1:30 बजे छापेमारी की गयी. पूरे घर को चारों तरफ से घेराबंदी की तो श्रवण चाैधरी पुलिस को देख भागने के फिराक में लग गया और बहन के पड़ोसी के घर में घुस गया. वहां एक टायलेट में छिप गया. पुलिस ने पड़ोसी का दरवाजा नॉक करके खुलवाया. पूरे घर की तलाशी ली गयी आैर आधे घंटे के ऑपरेशन के बाद श्रवण चाैधरी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. अब श्रवण चाैधरी के ओरिजनल वायस से उसके द्वारा एलआइसी कर्मी की पत्नी माया देवी से हुई बातचीत जिसमें उसने साथी कपिल के साथ नर्स की हत्या की बात कबूली थी, उस टेलीफोनिक वॉयस से मिलान कराया जायेगा. इसके लिए श्रवण का वॉयस सैंपल जल्द ही लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version