शहर में 19 नये बोरिंग के लिए नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र

भागलपुर : शहर में जल संकट को देखते हुए नगर विधायक अजीत शर्मा ने 19 नये बोरिंग लगाने के लिए नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि प्रधान सचिव, नगर आयुक्त और जिलाधिकारी को भी भेजी है. पत्र में विधायक ने कहा है कि नगर निगम क्षेत्र की 35 प्रतिशत आबादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:31 AM

भागलपुर : शहर में जल संकट को देखते हुए नगर विधायक अजीत शर्मा ने 19 नये बोरिंग लगाने के लिए नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि प्रधान सचिव, नगर आयुक्त और जिलाधिकारी को भी भेजी है. पत्र में विधायक ने कहा है कि नगर निगम क्षेत्र की 35 प्रतिशत आबादी को वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति की जाती है, जबकि 65 प्रतिशत आबादी पानी के लिए डीप बोरिंग पर निर्भर है. शहर में लगे 35 डीप बोरिंग में से 28 डीप बोरिंग से बालू निकलने के कारण बंद हैं. सात बोरिंग ही काम कर रहे हैं. ऐसे में जल समस्या के निदान के लिए डीप बोरिंग की आवश्यकता है.

इन जगहों पर डीप बोरिंग का प्रस्ताव
कुंडी टोला नाथनगर, नरगा चौक, वार्ड संख्या 14 के असानंदपुर, कोतवाली चौक, परबत्ती, मोहद्दीनगर, अली गंज गंगटी रोड में शिव मंदिर के पीछे, गोनर लाल लेन, हुसैनपुर, वार्ड संख्या 14 के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी, बरहपुरा, भीखनपुर इस्लामनगर कब्रिस्तान, महेशपुर, हसनाबाद, हसनगंज, महादलित टोला, नेत्रहीन स्कूल भीखनपुर, जैन मंदिर पंप जब्बारचक, वार्ड 37 मिनी मार्केट, वार्ड 20 चुनिहारी टोला.

Next Article

Exit mobile version