सृजन घोटाला : जिला परिषद के खातों की चल रही जांच

जिला परिषद व डीआरडीए के वित्तीय कर्मियों से हुई पूछताछ भागलपुर : सीबीआइ ने सृजन घोटाले में जिला परिषद के खातों की गहन जांच हो रही है. इस मामले में जिला परिषद सहित डीआरडीए के लेखा से जुड़े कर्मियों को भी बुलाया गया था. जिप के विभिन्न खाता को लेकर टीम भी उलझी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:31 AM

जिला परिषद व डीआरडीए के वित्तीय कर्मियों से हुई पूछताछ

भागलपुर : सीबीआइ ने सृजन घोटाले में जिला परिषद के खातों की गहन जांच हो रही है. इस मामले में जिला परिषद सहित डीआरडीए के लेखा से जुड़े कर्मियों को भी बुलाया गया था. जिप के विभिन्न खाता को लेकर टीम भी उलझी हुई है. जिला परिषद के तहत संचालित योजनाओं की राशि कई खाते में इधर से उधर की गयी है. किस योजना की राशि कहां के खाते में दी गयी है, इसका पता लगाया जा रहा है. जिला परिषद के खातों की जानकारी का संधारण जेल में बंद रहे नाजिर राकेश कुमार यादव ही करता था. उसके अलावा नजारत के बारे में जिला परिषद के अन्य कर्मियों को उस समय की जानकारी अधिक नहीं है. सूत्र बताते हैं कि वर्तमान में सीबीआइ जिला परिषद के चेक से राशि निकासी के मुद्दे पर जांच कर रही है.
नजारत के कर्मियों से लगातार हो रही पूछताछ : सीबीआइ के सबौर कैंप कार्यालय में जिला नजारत के कर्मियों से पिछले दिनों लगातार पूछताछ की गयी. इस दौरान खाता से हुई अलग-अलग निकासी के बारे में जानकारी ली गयी.

Next Article

Exit mobile version