तनिष्क का 18 फरवरी तक चलेगा द ग्रेट डायमंड सेल

भागलपुर : 20 वर्ष पूरा होने पर ब्रांडेड शोरूम तनिष्क ग्राहकों के लिए इवेंट द ग्रेट डायमंड सेल का शुभारंभ चार जनवरी को कर चुका है. यह 18 फरवरी तक चलेगा. इसके तहत ग्राहक हीरे के सभी आभूषण पर 20 फीसदी तक आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं. पांच से 20 लाख तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:33 AM

भागलपुर : 20 वर्ष पूरा होने पर ब्रांडेड शोरूम तनिष्क ग्राहकों के लिए इवेंट द ग्रेट डायमंड सेल का शुभारंभ चार जनवरी को कर चुका है. यह 18 फरवरी तक चलेगा. इसके तहत ग्राहक हीरे के सभी आभूषण पर 20 फीसदी तक आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं. पांच से 20 लाख तक की आभूषण की खरीद पर 25 प्रतिशत तक की छूट, 20 लाख के ऊपर की खरीद पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. यह छूट केवल डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर लागू होगी. उक्त जानकारी टाइटन कंपनी लिमिटेड के एरिया बिजनेस मैनेजर अभिषेक वत्स ने संवाददाताओं को डॉ डीएन सिंह रोड स्थित शोरूम में दी.

उन्होंने बताया कि ग्रेट डायमंड सेल के दौरान तनिष्क अपने सभी आउटलेट पर हीरे के आभूषणों की सबसे बड़ी शृंखला की पेशकश करेगा. स्थायी ग्राहकों को सात जनवरी तक एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट का अवसर दिया जा रहा है. ग्राहकों के पास रेड कार्पेट कलेक्शन में से नेकलेस का शानदार कलेक्शन, मिराया कलेक्शन से रंगीन डायमंड ईयररिंग और रिंग, ग्लिटराटी और रिवाह डायमंड ब्राइड्स कलेक्शन बेहतर विकल्प होंगे.
तनिष्क के पास कार्यस्थल पर पहनने से शादी और हर दिन इस्तेमाल किये जाने तक हर मौके के लिए हीरों का आभूषण उपलब्ध है. इसके अलावा सीमित अवधि के लिए एचडीएफसी के सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर विशेष पांच फीसदी कैशबैक का भी ऑफर है. खूबसूरत हीरों से जड़े ईयरिंग और अंगूठियां सिर्फ 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अभी जेंटस के लिए अवीर कलेक्शन की अंगूठी और लेडीज के लिए गिलिट्रा टी कलेक्शन आया है. इस मौके पर स्टोर मैनेजर अमित तिवारी, शोरूम की संचालिका माधुरी महेशका आदि उपस्थित थे.
स्थायी ग्राहकों को चार से सात जनवरी तक अतिरिक्त एक प्रतिशत तक की छूट

Next Article

Exit mobile version