17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढूंढ़ रहे पैसेंजर, 100 तक कमाई भी मुश्किल

सन्हौला‍‍/कहलगांव/नारायणपुर. ठंड से रविवार को जिले में तीन लोगों की जान चली गयी. मृतकों में सन्हौला, घोघा व नगरपाड़ा के वृद्ध शामिल हैं.सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में रविवार की सुबह ठंड से जितेंद्र नरायण चौधरी (65 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर में आर्थिक तंगी है. रविवार की सुबह […]

सन्हौला‍‍/कहलगांव/नारायणपुर. ठंड से रविवार को जिले में तीन लोगों की जान चली गयी. मृतकों में सन्हौला, घोघा व नगरपाड़ा के वृद्ध शामिल हैं.सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में रविवार की सुबह ठंड से जितेंद्र नरायण चौधरी (65 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर में आर्थिक तंगी है. रविवार की सुबह जितेंद्र गांव से लगभग दो किमी दूर बेजाचक गांव जनवितरण दुकान से राशन लाने जा रहा था. रास्ते में ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. वह घर लौटने लगा. घर के दरवाजे पर पहुंचते ही वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. परिजन उसे सन्हौला अस्पताल ले गये, जहां प्रभारी डॉ राशिद ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पंचायत के मुखिया कुंजबिहारी चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, जदयू जिला सचिव राकेश यादव ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और सीओ को सूचना देकर आर्थिक सहायता देने की मांग की. वहीं घोघा के ब्रह्मचारी गांव निवासी सीरी मंडल (80 वर्ष) की ठंड लगने से मौत हो गयी. मृतक के कैलाश मंडल ने बताया कि उसके पिताजी मोच आने पर उसका उपचार करते थे. शनिवार देर शाम तक उन्होंने घर के बाहर दूर-दराज से आये कई लोगों का उपचार किया था. रात में उन्होंने ठंड लगने की बात कही. उनके कमरे में अलाव जला दिया गया. रविवार की सुबह जब उन्हें उठाने गया, तो वह मृत मिले.इधर नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के नारायणपुर वार्ड आठ काॅलेज टोला निवासी सिताबी यादव (85 वर्ष ) की रविवार को ठंड लगने से मौत हो गयी. मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने बताया कि सिताबी बाबू समाज के हित में हमेशा आवाज उठाते थे. उनके निधन पर प्रमुख रिंकू यादव, मुखिया शांति देवी, मुखिया तनीशी सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, पूर्व प्राचार्य राजेंद्र यादव, शशिभूषण यादव, त्रिवेणी यादव, पृर्व बीइओ रणबिजय यादव, शंभु यादव, भुत्थी यादव ने शोक व्यक्त किया है.
कोहरे ने रोकी बसों-ट्रेनों की रफ्तार, यात्री घटे
भागलपुर. एक ओर जहां कोहरे ने ट्रेनों-बसों की रफ्तार रोक दी है. इसके कारण रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर भागलपुर से रांची, धनबाद और कोलकाता से जानेवाली बसों की रफ्तार पर भी कोहरे ने रोक लगा दी है. कोहरे के कारण बसों में भी यात्रियाें की संख्या बहुत कम है. भागलपुर से जानेवाली और यहां आनेवाली बसें दो से तीन घंटे देर से पहुंच रही है. शाम को खुलने वाली बस भी रांची और धनबाद दो से तीन घंटे लेट से पहुंच रही है. दिल्ली से आने वाली दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस भी रविववार को रद्द रही.
कोहरे के कारण ट्रेनों के विलंब से आने का सिलसिला जारी है. ट्रेनें 24 घंटे से लेकर 29 घंटे तक तक लेट चल रही हैं. शनिवार को भागलपुर आनेवाली ट्रेन रविवार की रात दो बजे आयी. सोमवार को विक्रमशिला अपने नियत समय पर भागलपुर से रवाना होगी. वहीं सूरत एक्सप्रेस भी समय पर रवाना होगी.
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच से लेकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों व उनके तीमारदारों का सर्दी से बुरा हाल है. इतनी ठंड के बावजूद प्रशासन का अलाव दाेनों अस्पताल में कहीं नहीं जल रहा है.
मायागंज हॉस्पिटल की ओपीडी में हर रोज औसत 1400 से लेकर 1500 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. सबसे ज्यादा बीमार सर्दी-जुकाम, निमोनिया, खांसी, बुखार व दिल के रोगी है. यहां शनिवार को इलाज कराने आये सन्हौला के रामप्रीत (63 वर्ष) ने कहा कि आधे घंटे इलाज एवं करीब इतने ही घंटे दवाई की लाइन में खड़ा होते-होते पैर सुन्न हो गया.
भागलपुर : प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान से लोग जुड़ते ही जा रहे हैं. इस अभियान से जुड़कर जैन महिला जागृति मंडल ने जैन परिषद के सहयोग रविवार को कड़ाके की ठंड में नाथनगर व कबीरपुर झुग्गी-बस्तियों में 50 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
कंबल वितरण में जैन जागृति मंडल की शोभा बड़जात्या, शशि पांडया, उर्मिला जैन, नीलम जैन, सुनीता जैन, मंजूब जैन, संगीता गंगवाल, सीमा पाटनी, रेणु सेट्ठी, सुमन जयपुरिया, रीतू छावड़ा, संध्या गंगवाल, नीलू पाटनी, पिंकी, पांड्या, जैन परिषद के महासचिव सुमित जैन, विनोद विनायका, नवीन जैन, सुनील जैन, अनिल जैन, महेश सेट्ठी, अशोक जयपुरिया, चिंकू रारा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें