ताड़ी-गांजा लाने से मना किया तो फेरीवाले को मार दी गोली

नवगछिया : थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड नंबर 22 में शनिवार की देर रात अपराधियों ने फेरी का काम करने वाले मो नसीम को गोली मार कर और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 9:28 AM
नवगछिया : थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड नंबर 22 में शनिवार की देर रात अपराधियों ने फेरी का काम करने वाले मो नसीम को गोली मार कर और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. रविवार देर शाम उसकी हालत खतरे से बाहर थी. उसके कंधे के पास गोली लगी है. मो नसीम के बयान पर नवगछिया थाना में राजीव कुमार व छोटे लाल चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
नसीम ने अपने बयान में कहा है कि शनिवार की शाम वह घर से निकलकर कमड़ा मालिक धर्मेंद्र से मिलने जा रहा था. रास्ते में नया टोला के उत्तर की ओर वह चाय-नाश्ते की दुकान पर रुक गया. वहां वह पहले का बकाया पैसा देने लगा. वहीं मौजूद मोहल्ले के ही राजीव कुमार ने उसे ताड़ी लाकर पिलाने को कहा. नसीम ने कहा कि आज कमाई नहीं हुई है.
इसके बाद राजीव ने उसे 50 रुपये निकाल कर दिये और ताड़ी लाने का कहा. नसीम ने उसे ताड़ी ला कर दे दी और कपड़ा मालिक से मिलने चला गया. रात में वह घर लौट रहा था. उसी चाय-नाश्ते की दुकान के पास छोटे लाल चौधरी व राजीव चौधरी ने उसे रोका. उन्होंने 70 रुपये देकर ताड़ी और गांजा लाने को कहा. नसीन ने फिर उसे ताड़ी लाकर दे दी. इसके बावजूद दोनों उससे उलझ गये. दोनों ने नसीम से कहा कि कल से हर रोज तुम्हें ताड़ी और गांजा की व्यवस्था करनी है.
नसीन ने रोज-रोज ताड़ी और गांजा लाकर देने का विरोध किया, तो राजीव ने कमर से कट्टा और छोटे लाल ने चाकू निकाल उसकी गर्दन पर सटा दिया. उसने बचाव करने का प्रयास किया, तो राजीव ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी. गोली नसीम की गर्दन पर लगी. छोटे लाल ने भी उसपर चाकू से प्रहार कर दिया. नसीम के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये, तब हमलावर भागे और उसकी जान बची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version