मांगने पहुंचा तो मकान मालिक ने किरायेदार को पीटा
Advertisement
किरायेदार के रूम का ताला तोड़ मकान मालिक ने उड़ाये 35 हजार
मांगने पहुंचा तो मकान मालिक ने किरायेदार को पीटा भागलपुर : तातारपुर थानाक्षेत्र के कंपनीबाग गली में किराये के मकान में रहनेवाले यूपी के किशोर के कमरे का ताला तोड़ वहां रखे 35 हजार रुपये चुरा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. किशोर का आरोप है कि उसके मकानमालिक ने न केवल उसका […]
भागलपुर : तातारपुर थानाक्षेत्र के कंपनीबाग गली में किराये के मकान में रहनेवाले यूपी के किशोर के कमरे का ताला तोड़ वहां रखे 35 हजार रुपये चुरा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. किशोर का आरोप है कि उसके मकानमालिक ने न केवल उसका 35 हजार रुपये चुराया बल्कि जब वह मांगने पहुंचा तो उसे मकान मालिक ने बेरहमी से पीटा. इस बाबत डीआइजी को सौंपे आवेदन में यूपी के संभल (भीमनगर) के अरमौली थानाक्षेत्र के गुमशानी निवासी मो उवैश ने कहा कि वह ढाई माह से कंपनीबाग गली निवासी अमर सिंह के मकान में बतौर किरायेदार रहता है. बकौल उवैश, शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे उसकी पड़ोसन भारती देवी ने उसे फोन करके बताया कि उसके मकान मालिक अमर सिंह ने उसके किराये के कमरे में घुस कर कुछ सामान निकाला है.
उवैश रूम पर पहुंचा तो पाया कि उसके रूम का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखे दो बैग से कुछ कपड़े और 35 हजार रुपये गायब हैं. उवैश की मानें तो जब वह अपने मकान मालिक से उसके कमरे से निकाले गये रुपये को मांगने पहुंचा ताे उसने उवैश की पिटाई कर दी, जिससे उसके सीने, कमर, पीठ व बांह में अंदरूनी चोट लगी है. उवैश का कहना है कि उसका मकान मालिक गांजा का धंधा करता है और उसकी सांठगांठ स्थानीय असामाजिक तत्वों से है.
बाहरी के साथ हो रही आपराधिक घटनाएं
यूपी के संभल के साथ उसके मकान मालिक ने स्थानीय हाेने का फायदा उठा उसको मारापीटा और कमरे से रुपये निकाल लिया. तो इस तरह की वारदात शहर के अन्य हिस्से में यहां पर रहकर रोजगार कर रहे लोगों के साथ घटित होने लगी है. सोमवार को भी तिब्बत मार्केट में तीन माह तक दुकान पर नौकरी करने वाले दंपती के साथ आर्थिक धोखाधड़ी का प्रयास किया गया. हालांकि एसएसपी की सक्रियता से यह मामला निबट गया. तिब्बती मार्केट में एक दुकान पर दार्जिलिंग निवासी दंपती काम कर रहे थे.
दुकानदार ने दोनों को 20-20 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से नौकरी पर रखा था. लेकिन तीन माह काम कराने के बाद दंपति को तीन माह की सेलरी 60 हजार रुपये देने के बजाय दुकानदार ने 21 हजार रुपये देकर टरकाना चाहा. पीड़ित ने इस बाबत तिलकामांझी थाने में शिकायत की तो दुकानदार उल्टे एसएसपी से शिकायत करने पहुंच गया. यहां पर एसएसपी मनोज कुमार ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दुकानदार से दंपती काे सैलरी का बकाया 39 हजार रुपये दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement