बढ़ा अपराध. शहर में झपटमार गिरोह सक्रिय, एक ही दिन दिया कई वारदातों को अंजाम
Advertisement
पैसे गिनने के बहाने हाथ में थमायी कागज की गड्डी और दिव्यांग युवक से 40 हजार ले भागे
बढ़ा अपराध. शहर में झपटमार गिरोह सक्रिय, एक ही दिन दिया कई वारदातों को अंजाम शातिरों ने अपराधियों द्वारा पीछा किये जाने की बात कह दिया झांसा मदद की गुहार लगाने के बहाने 40 हजार लेकर फरार हुए शातिर दिव्यांग होने की वजह से नहीं कर पाया पीछा भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा […]
शातिरों ने अपराधियों द्वारा पीछा किये जाने की बात कह दिया झांसा
मदद की गुहार लगाने के बहाने 40 हजार लेकर फरार हुए शातिर दिव्यांग होने की वजह से नहीं कर पाया पीछा
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर हबीबपुर स्थित बदरेआलमपुर निवासी युवक मो खालिद से शातिरों ने 40 हजार रुपये ठग लिये. घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है. वहीं पीड़ित युवक ने देर शाम मोजाहिदपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है.
ठगी के शिकार युवक खालिद ने पुलिस को बताया है कि वह दोपहर करीब एक बजे हबीबपुर स्थित अपने घर से 40 हजार रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था. बैंक में जमा करने के लिए पर्ची भर ही रहा था कि दो युवक उसके पास हांफते हुए पहुंचे और अपने पास एक पॉलीथिन में मौजूद गड्डी को दिखाते हुए कहा कि उन लोगों ने डेढ़ लाख रुपये कुछ देर पहले उसी बैंक से निकाले थे. पैसे निकालने के बाद जैसे ही वे बैंक से बाहर निकले तो उनके पीछे कुछ अपराधी लग गये. किसी तरह अपने पैसों और खुद को बचाते हुए वे बैंक में दाखिल हो गये. दोनों युवकों ने खालिद से बाहर निकलकर उक्त अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगायी.
इस पर खालिद तैयार हो गया और अपने पास मौजूद 40 हजार रुपये अपनी टोपी में रखकर बैंक के बाहर आ गया. बैंक के बाहर किसी को नहीं देख दोनों युवकों ने खालिद को झांसा देते हुए अपने पास मौजूद पॉलीथिन में लिपटी गड्डी दिखाते हुए गिनने की फरियाद की. पॉलीथिन हाथ में लेकर खालिद जैसे ही उससे गड्डी निकालता कि दोनों युवकों ने उसके हाथ से 40 हजार रुपये भरी टोपी ले ली और भाग निकले. दिव्यांग होने की वजह से खालिद शातिरों के पीछे नहीं भाग सका.
जबतक वह शोर मचाता तबतक शातिर युवक गुड़हट्टा चौक की भीड़ में गायब हो चुके थे. वहीं गड्डी के ऊपर पॉलीथिन हटाने पर उसमें सादे कागज की गड्डी देख खालिद चकित रह गया और मौके पर ही अपना सिर पकड़ कर बैठ गया. मोजाहिदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष हारुन मुस्ताक ने बताया कि खालिद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. खालिद को थमायी कागज की गड्डी को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement