अवैध निर्माण ने ढहायी दो मंजिली इमारत, दबने से महिला की मौत

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक स्थित आर बाखला गली में मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे दो मंजिला मकान ढह गया. इसके मलबे में दबकर महिला किरण शर्मा (32) की मौत हो गयी. घटना के वक्त घर में ही मौजूद महिला के पति गोविंद शर्मा और 20 दिन का बच्चा बाल-बाल बच गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:05 AM

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक स्थित आर बाखला गली में मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे दो मंजिला मकान ढह गया. इसके मलबे में दबकर महिला किरण शर्मा (32) की मौत हो गयी. घटना के वक्त घर में ही मौजूद महिला के पति गोविंद शर्मा और 20 दिन का बच्चा बाल-बाल बच गये. घटना के ठीक बाद इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और मलबा हटाकर उसमें दबी महिला को निकालने में जुट गयी. इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस ने भी मलबा हटाकर महिला के शव को मलबे से बाहर निकाला.

घटनास्थल का जायजा लेने और परिवार को सांत्वना देने के लिए दिनभर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा. वहीं शाम होते ही आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने बिल्डर द्वारा मुआवजा और बच्चे के भरण पोषण के लिए राशि की मांग समेत बिल्डर और ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर तीन थानों की पुलिस का घेराव कर लिया.
पुराने को ताेड़ कर नये का करवाया जा रहा था निर्माण
परिजनों और मोहल्ले वालों ने बताया कि पिछले चार माह से बिल्डर सुखदेव मंडल मकान के बगल में पुराने घर को तोड़कर नयी इमारत (अपार्टमेंट) का निर्माण करवा रहा था. निर्माण का जिम्मा उसने राम शर्मा नामक ठेकेदार को दिया था. चार माह पूर्व ही मोहल्ले के लोगों ने जेसीबी से मकान तोड़ने का विरोध कर जेसीबी को वापस लौटा दिया था. वहीं पिछले एक माह से ठेकेदार और बिल्डर मिलकर अंडरग्राउंड गोदाम और पाया के लिए खुदाई करवा रहे थे. इस कारण पास के गोविंद शर्मा के मकान की दीवार में दरार आने लगी थी. मंगलवार रात मकान का पिछला हिस्सा जिसमें गोविंद शर्मा, उनकी पत्नी किरण शर्मा और उनका नवजात रहते थे वह अचानक गिर गया.
पति के बयान पर मामला दर्ज
तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मृत महिला के पति गोविंद शर्मा के बयान पर बिल्डर सुखदेव मंडल, ठेकेदार राम शर्मा और एक जेसीबी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं इसी मामले में नगर निगम द्वारा दूसरी प्राथमिकी दर्ज करवाने की कवायद चल रही है. घटना के बाद सुबह करीब दस बजे नगर आयुक्त एसबी मीणा और सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने घटनास्थल का जायजा लिया और तत्काल वहां निर्माण पर रोक लगवा दी. अधिकारियों ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक
स्थित आर बाखला गली की घटना
बाल-बाल बचे महिला के पति और 20 दिन का नवजात
तिलकामांझी थाने में पति के बयान पर तीन लोगोंं के विरुद्ध केस दर्ज करवाया गया, नगर निगम द्वारा दूसरा केस दर्ज करने की कवायद

Next Article

Exit mobile version