ट्रक लूटकांड में दो लुटेरे गिरफ्तार
कहलगांव : सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर खिडीडांर में जखबाबा स्थान के पास गत वर्ष 30 नवंबर की रात ट्रक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान व मोबाइल काॅल डिटेल्स के आधार पर घटना के 42 दिन बाद एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस ने दो […]
कहलगांव : सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर खिडीडांर में जखबाबा स्थान के पास गत वर्ष 30 नवंबर की रात ट्रक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान व मोबाइल काॅल डिटेल्स के आधार पर घटना के 42 दिन बाद एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार विनय मंडल (26 वर्ष) भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के शाहपुर तमौनी का और विक्की कुमार (25 वर्ष) सजौर थाना क्षेत्र के मलमला टोला भूलनी का निवासी है. दोनों को उनके घर से पकड़ा गया. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ रामानंद कुमार ने बताया कि इन दोनों के अलावा लूटकांड में संलिप्त मास्टरमाइंड सहित पांच अन्य की पहचान हो चुकी है. शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी. छापेमारी दल में सन्हौला के थानाध्यक्ष वरुण कुमार, अनि रणविजय सिंह, सअनि मकबूल अहमद, तकनीकी शाखा के सौरभ कुमार और सशस्त्र पुलिस जवान शामिल थे.