पिता को पुत्र ने चाकू घोंपाq

भागलपुर: पथ निर्माण विभाग के ड्राइवर बादल यादव को उनके पुत्र रूपेश यादव ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उन्हें चिकित्सा के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के गणोश यादव के 55 वर्षीय पुत्र बादल यादव से गुरुवार की सुबह करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

भागलपुर: पथ निर्माण विभाग के ड्राइवर बादल यादव को उनके पुत्र रूपेश यादव ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उन्हें चिकित्सा के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के गणोश यादव के 55 वर्षीय पुत्र बादल यादव से गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनके पुत्र ने रुपये की मांग की. वह जवारीपुर के तथाकथित राहुल यादव गिरोह के साथ सांठ-गांठ रखता है.

वह नशीली टिकिया व कोरेक्स वगैरह का सेवन करता है. पूर्व में भी उसने अपने पिता के साथ मारपीट की है. वह मानसिक रूप से बीमार है. उसका उपचार डॉ अरुण कुमार सिन्हा के यहां चल रहा था. इस बीच उसने अपने पिता को चाकू घोंप दिया है.

टीएनबी कॉलेज के क्वार्टर में चोरी
टीएनबी कॉलेज के हिंदी विभाग के शिक्षक अंजनी कुमार राय के आवास संख्या 14 में चोरी हो गयी. इस बाबत विवि थाना में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया है कि वे बुधवार की शाम चार बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. चोरी की सूचना उन्हें गुरुवार की सुबह एक शिक्षक ने दी. चोरों ने आलमारी में रखे आभूषण व टीवी चोरी कर ली है.

अज्ञात चोर का दाह संस्कार
चोर के शव की शिनाख्त नहीं होने पर सबौर पुलिस ने बरारी पुलिस की मदद से चोर के शव का दाह-संस्कार कर दिया. मौके पर सबौर के दारोगा रणधीर कुमार व बरारी के एसआई एम रहमान थे. सबौर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव में रविवार की रात करीब दो बजे एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला था. चोर अपने तीन सहयोगियों के साथ गांव के देवन प्रसाद यादव के घर में चोरी करते पकड़ा गया था.

ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
ससुराल वालों ने पहले विवाहिता की हत्या कर दी, फिर जहर खिला कर उसे अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद विवाहिता के परिजनों को इसकी सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से दी. सूचना मिलते ही अभिभावक पहुंचे और बरारी पुलिस के समक्ष हत्या का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव निवासी प्रकाश साव की बेटी कृष्ण देवी की शादी धोरैया थाना क्षेत्र के पथरपुड़िया निवासी दिलीप चौहान के साथ सात साल पहले हुई थी. लड़की अपने ससुराल में मानसिक प्रताड़ना ङोल रही थी.

मृतका की मां सुगनी देवी व भाई निर्मल कुमार चौहान ने बताया कि उसके पति, ननद, सास व ससुर ने मिलकर उसकी हत्या की है और जहर खाने का नाटक कर उसे अस्पताल में भरती कराया है. अगर ऐसी बात नहीं है तो घटना के बाद ससुराल वालों ने इसकी सूचना क्यों नहीं दी. घटना बुधवार की रात ग्यारह बजे की है जबकि अभिभावकों को सूचना गुरुवार की सुबह दी गयी है. परिजनों ने बताया कि कृष्ण देवी को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version