13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार शाम छीना युवक का मोबाइल, मांगी रंगदारी

बाबा गिरोह का आतंक भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र में बाबा गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बाबा गिरोह के गुर्गों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक का मोबाइल छीन उससे 15 सौ रुपये रंगदारी की मांग की. मामला संज्ञान में आते ही बबरगंज पुलिस भी हरकत में […]

बाबा गिरोह का आतंक

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र में बाबा गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बाबा गिरोह के गुर्गों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक का मोबाइल छीन उससे 15 सौ रुपये रंगदारी की मांग की. मामला संज्ञान में आते ही बबरगंज पुलिस भी हरकत में आयी और देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र आ पहुंची. जहां से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ बबरगंज थाना ले गयी. मोबाइल छीने जाने के बाद पीड़ित बाबा गिरोह को मोबाइल के बदले रंगदारी देने को तैयार हो गया.
एक लड़के को 15 सौ रुपये लेने के लिए कोतवाली भेज दिया था. बबरगंज थानाध्यक्ष ने मौके पर से ही उक्त युवक को गिरफ्तार कर छीने मोबाइल को बरामद कर लिया. हिरासत में लिये गये युवक के निशानदेही पर छापेमारी के लिए निकल गयी. बमबाज बाबा गिरोह को लेकर एसएसपी ने बबरगंज और तिलकामांझी थानेदार को फटकार लगायी है और पूरे मामले की मॉनीटरिंग मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर अमर विश्वास को सौंपी है. शनिवार देर रात मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर खुद जगह-जगह छापेमारी करते रहे. एसएसपी की फटकार लगते ही पुलिस हरकत में आयी. मामले में एसएसपी ने देर रात मोजाहिदपुर और छापेमारी करते कोतवाली थाना क्षेत्र आ पहुंची.
लोगों का आरोप पुलिस ने दी बाबा गिरोह को शह. अलीगंज इलाके के लोगों का कहना है कि बाबा गिरोह की तलाश में पुलिस छापेमारी कर केवल अपना कोरम पूरा कर रही है. लोगों का कहना है कि एक तरफ बाबा गिरोह खुलेआम इलाके में घूम कर लोगों को डरा धमका रहा है, तो आखिर पुलिस के हाथ क्यों नहीं आ रहा है. लोगों ने बताया बाबा गिरोह को पुलिस का शह मिला है. जिससे उनका मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें