नाथनगर पीएचसी की नर्स के घर चोरी

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मेंहदीचक स्थित सुंदरलाल लेन में शुक्रवार देर रात चोरों ने नाथनगर पीएचसी में कार्यरत नर्स रेखा देवी के निर्माणाधीन घर का ताला तोड़ नगद समेत आभूषण उड़ा लिये. घटना के वक्त नर्स सिकंदरपुर स्थित अपनी बेटी-दामाद के घर गयी हुई थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:03 AM

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मेंहदीचक स्थित सुंदरलाल लेन में शुक्रवार देर रात चोरों ने नाथनगर पीएचसी में कार्यरत नर्स रेखा देवी के निर्माणाधीन घर का ताला तोड़ नगद समेत आभूषण उड़ा लिये. घटना के वक्त नर्स सिकंदरपुर स्थित अपनी बेटी-दामाद के घर गयी हुई थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. इसमें पाया गया कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे और एक खंती से कमरे और अलमारी का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया.

रेखा देवी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से वह अपने पुराने घर को तोड़वाकर बनवा रही हैं. इसलिए वह सिकंदरपुर स्थित अपनी बेटी-दामाद के घर में ही रहती हैं. शनिवार सुबह मजदूरों को काम के लिए लेकर पहुुंचे. उनके दामाद सरोज कुमार ने जब मुख्य गेट का ताला खोला तो भीतर मौजूद कमरे का ताला टूटा देख हैरत में पड़ गए. कमरे के भीतर सभी सामान बिखरे पड़े थे. वहीं अलमारी का भी दरवाजा टूटा हुआ था. उन्होंने बताया कि निर्माण के वक्त उन्होंने अपने घर के सारे सामान को एक ही कमरे में बंद कर दिया था.
चोरी हुए सामानों में करीब 20 हजार रुपये नगद और करीब 30 हजार रुपये के चांदी के आभूषण गायब थे. उन्होंने बताया कि इससे पहले छठ पूजा के वक्त शातिरों ने उनके घर की सारी चाबी चुरा ली थी. इसके बाद वह अपने घर में एक रिश्तेदार लड़के को रखती थी. शुक्रवार को उक्त लड़का अपने घर गया हुआ था.
घर के पास एक पुलिस अधिकारी का है घर. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इससे पहले कभी भी इलाके में चोरी की घटना नहीं हुई थी. वहीं जिस घर में चोरी हुई है उससे सटे हुए पटना में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी का घर है. चोरी की घटना के बाद मोहल्ले के लोग सतर्क हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version