अब कुख्यात अपराधी निरंजन मंडल की संपत्ति होगी जब्त

पीएमएलए एक्ट के तहत इडी करेगा कार्रवाई मांगी रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय ने नवगछिया एसपी को लिखा पत्र भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थानाक्षेत्र के लत्तीपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी निरंजन मंडल की काली कमाई (अवैध संपत्तियों) को इडी पीएमएलए 2002 के तहत जब्त करेगी. इसके लिए इयूओ (आर्थिक अपराध इकाई) के एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:04 AM

पीएमएलए एक्ट के तहत इडी करेगा कार्रवाई मांगी रिपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने नवगछिया एसपी को लिखा पत्र
भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थानाक्षेत्र के लत्तीपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी निरंजन मंडल की काली कमाई (अवैध संपत्तियों) को इडी पीएमएलए 2002 के तहत जब्त करेगी. इसके लिए इयूओ (आर्थिक अपराध इकाई) के एसपी ने नवगछिया एसपी को पत्र लिखा है. एसपी नवगछिया को लिखे पत्र में एसपी इआेयू ने कहा है कि उनके द्वारा 10 नवंबर 2017 को लत्तीपुर गांव निवासी अपराधी निरंजन मंडल वर्तमान निवासी निरंजननगर थाना खरीक द्वारा आपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित परिसंपत्तियों को जब्त करने संबंधी प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को भेज दिया गया था.
अब प्रवर्तन निदेशालय ने आगे की कार्रवाई के लिए निरंजन मंडल के खिलाफ आरोप पत्रित कांडों के विवरण की स्थिति का ब्योरा मांगा है. इओयू पटना के एसपी ने एसपी नवगछिया से कहा है कि वे इडी द्वारा मांगी गयी जानकारी काे जल्द से जल्द इडी मुख्यालय को भेज दें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
अपने नाम से बसा रखा है गांव
कुख्यात अपराधी ने नवगछिया पुलिस जिला में अपराध के जरिये काली कमाई का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. इसके खिलाफ दर्जनों हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक मामला विभिन्न थानों में दर्ज है. इसकी काली कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज कल वह जिस स्थान पर रह रहा है, उसने अपने ही नाम पर उसे बसा रखा है.

Next Article

Exit mobile version