डंपिंग ग्राउंड का मामला
भागलपुर स्मार्ट सिटी को दी जायेगी 4.61 एकड़ जमीन राजस्व शाखा से निगम को जमीन ट्रांसफर का खोजा जा रहा पत्र सुबह राहत, दोपहर बाद बढ़ी कनकनी, हुई परेशानी भागलपुर : शनिवार को दोपहर तक धूप खिली, तो राहत मिली. दाेपहर बाद करीब ढाई किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने धूप को […]
भागलपुर स्मार्ट सिटी को दी जायेगी 4.61 एकड़ जमीन
राजस्व शाखा से निगम को जमीन ट्रांसफर का खोजा जा रहा पत्र
सुबह राहत, दोपहर बाद बढ़ी कनकनी, हुई परेशानी
भागलपुर : शनिवार को दोपहर तक धूप खिली, तो राहत मिली. दाेपहर बाद करीब ढाई किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने धूप को बेअसर कर दिया. तीन बजते ही पूरा शहर कोल्ड कर्फ्यू की जद में आ गया. दिन धुंध के चादर में लिपट गया. दिन जब ढला, तो बेेहद सर्द कनकनी ने लोगों की हड्डियां बजा दिया. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मंगलवार तक दिन घने धुंध के बीच बीतेगा. पछुआ हवा दिन-रात के तापमान को सामान्य तापमान से छह से आठ डिग्री सेल्सियस तक नीचे कर देगी. आर्दता शत प्रतिशत हो जायेगा, जिससे हल्की हवा भी लोगों को सुईं की तरह चुभेगी.
रात में जम गयी नब्ज, रात का पारा @ चार डिग्री सेल्सियस : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का पारा नब्ज जमाने वाला तापमान अर्थात चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो सामान्य तापमान की तुलना में छह से आठ डिग्री सेल्सियस कम रहा. आर्दता 97 प्रतिशत था तो दिन भर 2.1 से लेकर ढाई किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बही.