अब ट्रांसफर के मुद्दे पर चल रहा विमर्श
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी को 10 एकड़ के बदले 4.61 एकड़ जमीन के मिलने पर अभी ट्रांसफर के मुद्दे पर विमर्श हो रहा है. जगदीशपुर अंचल के कनकैथी में मिली जमीन राजस्व शाखा की है. जमीन नगर निगम को हस्तांतरित होनी है. जमीन के एक विभाग से दूसरे विभाग में हस्तांतरण की क्या नीति […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी को 10 एकड़ के बदले 4.61 एकड़ जमीन के मिलने पर अभी ट्रांसफर के मुद्दे पर विमर्श हो रहा है. जगदीशपुर अंचल के कनकैथी में मिली जमीन राजस्व शाखा की है. जमीन नगर निगम को हस्तांतरित होनी है. जमीन के एक विभाग से दूसरे विभाग में हस्तांतरण की क्या नीति है, इस मामले को लेकर अभी उच्च पदाधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है. जमीन ट्रांसफर के मसले के सुलझते ही कमिश्नर स्तर से जमीन देने पर मुहर लग जायेगी. जमीन संबंधी निर्णय में पूरी तरह मुख्यालय स्तर पर पुष्टि मिलने पर ही भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड कनकैथी की जमीन को लेगी.
डीएम ने पिछले दिनों भेजा था प्रस्ताव : डीएम आदेश तितरमारे ने कूड़ा डंपिंग की जमीन का प्रस्ताव पिछले दिनों अनुमोदित करते हुए कमिश्नर के पास भेजा था. कमिश्नरी कार्यालय में जमीन के बारे में जांच की गयी. जांच के बाद जमीन ट्रांसफर का मसला आ गया. बताया जाता है कि नगर आवास व विकास विभाग का वह पत्र खोजा जा रहा है, जिसमें सरकारी स्कीम को लेकर एक विभाग से दूसरे विभाग को जमीन हस्तांतरित होता है. यह जमीन किस दर पर आकलन करके दिया जाता है, इस बात का उल्लेख है.