आज से डॉ एसपी सिंह के हाथ आइएमए भागलपुर की कमान

आइएमए हाल में आयोजित समारोह में हुआ पदभार ग्रहण भागलपुर : आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष की कमान रविवार से इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ एसपी सिंह के हाथ में चली गयी. जबकि डॉ महेश कुमार ने बतौर सचिव आइएमए भागलपुर अपनी जिम्मेदारियाें का पद संभाल लिया. मीडिया इंचार्ज डॉ एसके निराला होंगे. आइएमए हाल में आयोजित पदभार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 9:34 AM
आइएमए हाल में आयोजित समारोह में हुआ पदभार ग्रहण
भागलपुर : आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष की कमान रविवार से इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ एसपी सिंह के हाथ में चली गयी. जबकि डॉ महेश कुमार ने बतौर सचिव आइएमए भागलपुर अपनी जिम्मेदारियाें का पद संभाल लिया.
मीडिया इंचार्ज डॉ एसके निराला होंगे. आइएमए हाल में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी ने डॉ एसपी सिंह को प्रेसिडेंशियल जबकि निवर्तमान सचिव डॉ कुमार सचिव ने डॉ महेश कुमार को सेक्रेटरी बैच पहनाया. कार्यक्रम के आरंभ में सचिव रहे डॉ कुमार सुनीत ने आइएमए भागलपुर द्वारा साल 2017-18 में किये गये विभिन्न सामाजिक, सांगठिनक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. जबकि डॉ एसके निराला ने 2016-17 के कार्यकाल का. इस अवसर पर आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, डॉ आरके सिन्हा, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ अर्चना झा, डॉ रोमा यादव, डॉ एससी झा, डॉ मनिभूषण, डॉ सीमा सिंह, डॉ अशोक कुमार भगत, डॉ अमित आनंद, डॉ बिनय कुमार झा आदि मौजूद रहे.इस अवसर पर विभिन्न कमेटी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी. आइएमए की वित्त कमेटी का अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा को बनाया गया जबकि डॉ अरशद अहमद सचिव हाेंगे
.
साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ सोमेन चटर्जी, सचिव डॉ पम्मी राय, हेल्थ वीक कमेटी का चेयरमैन डॉ बिहारी लाल, सचिव डॉ बिरेंद्र कुमार बादल व सह सचिव डॉ चंद्र किशोर को बनाया गया. हेल्थ ग्रिवांस सेल का अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह व डॉ बीना सिन्हा, जबकि इसमें बतौर सदस्य रिटायर्ड जज विजय कुमार मंडल, समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, अधिवक्ता सत्यजीत सहाय व शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा को रखा गया है. पब्लिक रिलेशन कमेटी का अध्यक्ष डॉ एमके झा, कोआर्डिनेटर सह मीडिया इंचार्ज डॉ एसके निराला होंगे.
गैर हाजिर सदस्यों पर उठे सवाल : इस दौरान उन चिकित्सकों की सक्रियता पर सवाल उठे. इस दौरान स्वयं नये आइएमए अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने कहा कि जिन्हें विभिन्न कमेटी, प्रकोष्ठों में पदाधिकारी बनाया गया, उनका पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित न होना बहुत ही अशोभनीय है.

Next Article

Exit mobile version