मदद से अंतिम संस्कार, श्राद्ध के लिए पैसे नहीं
गोविंद ने कहा, ऐसी विपत्ती आयी कि काटे भी नहीं कट रहा समय मन्नत मांगने पर 12 साल बाद पैदा हुआ बेटा, चल रहा इलाज भागलपुर : मन्नतें मांगने पर शादी के 12 साल बाद पत्नी किरण देवी ने बेटे दिव्यराज को जन्म दिया तो घर में जश्न का माहौल था. अफसोस उनके पारिवारिक खुशी […]
गोविंद ने कहा, ऐसी विपत्ती आयी कि काटे भी नहीं कट रहा समय
मन्नत मांगने पर 12 साल बाद पैदा हुआ बेटा, चल रहा इलाज
भागलपुर : मन्नतें मांगने पर शादी के 12 साल बाद पत्नी किरण देवी ने बेटे दिव्यराज को जन्म दिया तो घर में जश्न का माहौल था. अफसोस उनके पारिवारिक खुशी को ग्रहण लग गया. घर गिरने से उनकी पत्नी चल बसी. घर भी उजड़ गया. परिवार भी बिखर गया. बेटे को भी सिर में चोट लगी है.
उसका इलाज चल रहा है. लोहापट्टी में कामकाज कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करनेवाले गोविंद ने कुछ नेताओं की मदद से पत्नी का अंतिम संस्कार किया. अब श्राद्ध की चिंता उन्हें सता रही है. समय का चक्र हंसते-खेलते जिंदगी को कैसे पल भर में तबाह कर देती है, यह बताते हुए फफक उठते हैं गोविंद शर्मा. तिलकामांझी थाना अंतर्गत आर बाखला गली में उनके घर पर रविवार को मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.
प्रभात खबर टीम पहुंची तो उजड़े हुए आशियाना को दिखाते हुए गोविंद कहते हैं देख लीजिए तबाही का मंजर. कुछ दिन पहले घर में खुशी का माहौल था. ऐसी विपत्ति आयी है कि अब काटे भी समय नहीं कट रहा है. घर से बेघर हो गये. पत्नी चल बसी. बेटा का इलाज चल रहा है. घर-परिवार सब बिखर गया. कुछ गणमान्य ने मदद की तो पत्नी का अंतिम संस्कार किया. 21 जनवरी को श्राद्ध कर्म है. पैसे जोड़ रहे हैं. नौकरी कर किसी तरह पेट पालते हैं. पहले से ही कर्ज में डूबे हैं. पत्नी के प्रसव के दौरान भी काफी खर्च हुआ.
उनके यह शब्द सुनते ही बगल में रोटी खा रहे 80 वर्षीय पिता रामरतन शर्मा के आंख भी छलक उठते हैं. तीन भाइयों में गोविंद सबसे छोटे हैं. अभी उनकी भाभी उनके बेटे की देखभाल कर रही है. घर का सारा-सामान टूट चुका है. किसी तरह भोजन तैयार हो रहा है. कपड़े भी पूरे नहीं है. सर्दी बमुश्किल ही कट रही है. 80 साल पुराना घर जर्जर है. अभी भी डर के साये में जिंदगी कट रही है. गोविंद कहते हैं कि आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये की मदद का भरोसा प्रशासनिक हुक्मरान ने तो दिया है लेकिन अभी तक यह मिला नहीं है.
फुटेज का हार्ड डिस्क क्रैश, अब दूसरी तरकीब निकाल रही पुलिस
भागलपुर. मुंदीचक आर बाखला गली में विगत मंगलवार रात एक मंजिला मकान मामले में पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज का हार्ड डिस्क क्रैश हो गया है. अब पुलिस जेसीबी चालक समेत मामले में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान के लिए दूसरी तरकीब निकालने में जुटी है. बता दें कि मामले में अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस ने उक्त आरोपितों के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला था,
लेकिन दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ होने से उनका लोकेशन मिल पाना मुश्किल है. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की हार्ड डिस्क क्रैश होने के बाद फुटेज रिकवर करने के लिए दूसरा तरीका अपनाया जायेगा.