रसीद पर फर्जी हस्ताक्षर कर जेल के नाम उठाया 20,880 लीटर केरोसिन

नौ माह तक होती रही कालाबाजारी भागलपुर : शहर में केरोसिन की कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. सदर अनुमंडल में पकड़े गये इस धांधली का पहला केस जगदीशपुर विपणन पदाधिकारी ने इशाकचक थाने में दर्ज कराया है, जिसमें डीलर संजू शर्मा और मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 9:39 AM
नौ माह तक होती रही कालाबाजारी
भागलपुर : शहर में केरोसिन की कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. सदर अनुमंडल में पकड़े गये इस धांधली का पहला केस जगदीशपुर विपणन पदाधिकारी ने इशाकचक थाने में दर्ज कराया है, जिसमें डीलर संजू शर्मा और मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया गया है.
दर्ज मामले के अनुसार जेल में हर माह पहुंचनेवाले 2320 लीटर केरोसिन को आरोपितों ने विगत नौ महीने से फर्जी रसीद पर उठाकर बाजार में बेच दिया. सदर एसडीओ के निर्देश पर हुई जांच में यह मामला प्रकाश में आया है. इशाकचक थाने में दिये आवेदन में एमओ ने कहा है कि डीलर संजू शर्मा और मनोज कुमार सिंह ने साथ मिलकर विशेष केंंद्रीय कारा (कैंप जेल) के कोटे का 920 लीटर और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) के कोटे का 1400 लीटर केरोसिन को नौ महीने तक फर्जी रसीद बनाकर उसपर जेल कक्षपाल के फर्जी हस्ताक्षर पर उठा लिया था.
सदर एसडीओ की जांच के निर्देश के बाद जब एमओ ने जेल प्रशासन से इस बाबत जानकारी ली, तो पता चला कि फरवरी 2017 तक ही केरोसिन की आपूर्ति जेल में हुई थी. दोनों आरोपितों ने मिलकर नवंबर 2017 यानी नौ माह तक दोनों जेल के कोटे के 20,880 लीटर केरोसिन गबन कर लिया. इशाकचक इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि मामले में जगदीशपुर एमओ के लिखित आवेदन पर संजू शर्मा और मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कराया गया है.
जेल में हर माह जानेवाले 2320 लीटर केरोसिन को नौ महीने तक फर्जी तरीके से उठाकर गायब करने का मामला संज्ञान में आया है. जगदीशपुर एमओ को केस दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया था.
सुहर्ष भगत, सदर एसडीओ

Next Article

Exit mobile version