ट्रक को टेंपो ने मारी ठोकर एक की मौत, पांच घायल

नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरड़ा मोड़ के पास गुरुवार को भागलपुर से नवगछिया आ रहे एक टेंपो ने एनएच 31 पर खड़े एक ट्रक में ठोकर मार दी जिससे टेंपो पर सवार भावानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के मौजमा निवासी सिंटू चौधरी (22) की मौत मौके पर ही हो गयी. दुर्घटना में पांच लोग जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरड़ा मोड़ के पास गुरुवार को भागलपुर से नवगछिया आ रहे एक टेंपो ने एनएच 31 पर खड़े एक ट्रक में ठोकर मार दी जिससे टेंपो पर सवार भावानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के मौजमा निवासी सिंटू चौधरी (22) की मौत मौके पर ही हो गयी. दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा.

घायलों में भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के अजरुन प्रसाद राजी के पुत्र रवि कुमार राजी (21), भगलपुर के जेल रोड तिलकामांझी निवासी सुमित कुमार (30), खगड़िया जिले के कमलपुर नवटोलिया निवासी शिवचंद्र कुमार (25), खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मो इलियास (65) हैं. चारों को बेहतर इलाज के लिए जेलएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. कटिहार जिले के चालीस घाट निवासी ओमप्रकाश चौबे के पुत्र नीतीश कुमार चौबे को भी चोट आयी है.

जानकारी के अनुसार सभी भागलपुर जीरो माइल से नवगछिया आ रहे थे. हादसे के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. मृतक सिंटू के परिजनों को सूचना दे दी गयी. देर रात परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार की सबह कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version