मकान ढहने का मामला : आरोपित बिल्डर के बेटे ने खोली दुकान, कहा पापा को जल्द सरेंडर करवा दूंगा
भागलपुर : मुंदीचक स्थित आर बाखली गली में मकान ढहने के मामले में आरोपित बिल्डर सुखदेव मंडल की दवा दुकान सोमवार को खुल गयी. उक्त दवा दुकान देवी बाबू धर्मशाला के ठीक सामने मौजूद है. जिसे आरोपित के बेटे अमित ने खोला. मामले में तिलकामांझी पुलिस ने आरोपित के बेटे से अमित से पूछताछ भी […]
भागलपुर : मुंदीचक स्थित आर बाखली गली में मकान ढहने के मामले में आरोपित बिल्डर सुखदेव मंडल की दवा दुकान सोमवार को खुल गयी. उक्त दवा दुकान देवी बाबू धर्मशाला के ठीक सामने मौजूद है. जिसे आरोपित के बेटे अमित ने खोला. मामले में तिलकामांझी पुलिस ने आरोपित के बेटे से अमित से पूछताछ भी की. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि आरोपित के बेटे अमित से पूछताछ की गयी है. थानाध्यक्ष के मुताबिक अमित ने बताया है कि उसके पिता सुखदेव मंडल अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लापता हो गये हैं. परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं है.
उसने पुलिस को यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह अपने पिता से संपर्क कर उन्हें सरेंडर करवा देगा.
दो दिनों में वारंट के लिए प्रे करेगी पुलिस : तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में फरार बिल्डर सुखदेव मंडल, ठेकेदार राम शर्मा और जेसीबी चालक के विरुद्ध न्यायालय में वारंट के लिए अर्जी देंगे. वहीं क्रैश हुए हार्ड डिस्क के डेटा को रिकवर करने के लिए हार्ड डिस्क तकनीकी शाखा को सौंप दी गयी है.