विक्रमशिला सेतु पर हाइवा-स्विफ्ट में टक्कर, एक की मौत, दो घायल रेफर

जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्यों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल भागलपुर : सड़‍क पर यमराज बनकर दौड़ रही हाइवा ने सोमवार देर रात विक्रमशिला सेतु पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को टक्कर मारी. वहीं टक्कर इतनी जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं गाड़ी में बैठे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति कुरसैला निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 5:39 AM

जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्यों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

भागलपुर : सड़‍क पर यमराज बनकर दौड़ रही हाइवा ने सोमवार देर रात विक्रमशिला सेतु पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को टक्कर मारी. वहीं टक्कर इतनी जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं गाड़ी में बैठे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति कुरसैला निवासी चंदेश्वरी मंडल की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं से गुजर रहे जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्य राकेश कुमार ने देखा कि टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के बाहर तीन लोग सड़क पर अधमरे अवस्था में पड़े हुए हैं. इसके बाद उन्होंने फौरन पुल पर जा रहे एक सवारी गाड़ी को रोक घायलों को मायागंज अस्पताल भेज दिया. सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. दो घायल प्रशांत और रमेश को छाती में गहरी चोट लगने की वजह से उनकी हालत गंभीर थी. बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version