जब सीएम नीतीश की भर आयीं आंखें, दिया हर संभव मदद का भरोसा, पढ़ें
भागलपुर : सूबे की विकास समीक्षा यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद निलेश को किया नमन. इस दौरान जब वह शहीद के परिजनों से मिले, तो उनकी आंखों में आंसू आ गये. मुख्यमंत्री की आंखे भर आयीं. सीएम ने कहा कि वायुसेना में गरुड़ कमांडो में तैनात थे निलेश नयन. यह […]
भागलपुर : सूबे की विकास समीक्षा यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद निलेश को किया नमन. इस दौरान जब वह शहीद के परिजनों से मिले, तो उनकी आंखों में आंसू आ गये. मुख्यमंत्री की आंखे भर आयीं. सीएम ने कहा कि वायुसेना में गरुड़ कमांडो में तैनात थे निलेश नयन. यह उस शहीद की भूमि है. वह 10 अक्तूबर 2017 को शहीद हुए थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि शहीद की स्मृति में वहां द्वार बनाया जा रहा है. उनके परिवार से भी मिले और सरकार से संभव सहायता देने की बात कही. परिजनों से बात करते वक्त सीएम की आंखें भर आयीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि सात निश्चय के तहत आधारभूत संरचनाओं का विकास हो रहा है. इस विकास के साथ-साथ समाज सुधार के भी कदम उठाये जा रहे हैं. इस कड़ी में शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा व बाल विवाह प्रथा को मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला आयोजित की जा रही है. उन्होंने सभा में सभी का हाथ उठवाकर मानव शृंखला में भाग लेने का समर्थन प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूर्य के सामने हाथ उठाकर आपने मानव शृंखला का समर्थन किया है, इस बात को भूलिएगा नहीं. वे बुधवार को सुलतानगंज के उधाडीह में आयोजित विकास समीक्षा यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अभी बिजली के खंभों पर मद्य निषेध का नंबर और पुलिस का नंबर अलग-अलग लिखा हुआ है. शीघ्र ही एक नंबर वहां लिखा मिलेगा. दो नंबरी शराब धंधेबाजों के बारे में इस नंबर पर फोन करेंगे. घंटे भर में पुलिस वहां आ जायेगी और कार्रवाई करेगी. आपका नाम गुप्त रखा जायेगा और आपको बताया भी जायेगा कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई. इन सब बातों की मुख्यालय से निगरानी रखी जायेगी. अपनी मशीनरी तो काम करेगी, मगर इन सबों में आपको (लोगों को) सजग रहना होगा. शराबबंदी पर कड़ाई से लागू करने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसके लिए डीजीपी, मद्य निषेध का अलग ही पद सृजित किया जा रहा है. इस तरह जो दो नंबरी धंधा करेंगे, वे पकड़े जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में बैंक ना-नुकुर कर रहा था. इसके लिए वित्त निगम बनायेंगे, ताकि कार्ड वितरण की राह आसान हो जाये. वर्ष 2009 में जिन-जिन गांवों में विकास यात्रा की शुरुआत की थी, वहां जाकर देख रहे हैं कि उस समय जो काम करवाया था, उसके बाद वहां क्या परिवर्तन हुआ. मंच से उन्होंने एक छात्रा स्वेत प्रिया को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया. उन्होंने रिमोट के माध्यम से 223 करोड़ की 660 योजनाओं का शिलान्यास किया. कहा कि संबंधित विभाग योजनाओं को समय पर पूरा करें. फरवरी 2009 में उधाडीह में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय, स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी. इन मामलों पर भी चर्चा हुई और देखा गया कि कई पर अमल हुआ है. गोपाल मंडल से सीएम ने अलग से 10 मिनट तक चर्चा की.
गांव की स्वेत प्रिया को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत दो लाख का लोन, कौशल युवा कार्यक्रम में अब्जूगंज की अंजलि कुमारी को सर्टिफिकेट, ऑनलाइन बिजली भुगतान में मीना देवी को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, सुलतानगंज विधायक सुबोध राय, गोपाल मंडल, डीजीपी पीके ठाकुर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव चंचल कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी ने बोला मीडिया पर हमला, नीतीश को कहा – संघ की संगत का असर है, पढ़ें