इधर हुसैनाबाद में छिड़ा गैंगवार
नौशाद गिरोह के मो अफरोज पर गोली व बम से हमला, बाल-बाल बचे भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में एक बार फिर से फेकू मियां व नौशाद कुरैशी गिरोह के बीच गैंगवार छिड़ सकता है. इसकी योजना कोलकाता में बैठे फेकू मियां के बेटे टिंकू मियां रच रहा है. बुधवार की रात करीब […]
नौशाद गिरोह के मो अफरोज पर गोली व बम से हमला, बाल-बाल बचे
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में एक बार फिर से फेकू मियां व नौशाद कुरैशी गिरोह के बीच गैंगवार छिड़ सकता है. इसकी योजना कोलकाता में बैठे फेकू मियां के बेटे टिंकू मियां रच रहा है. बुधवार की रात करीब पांच हथियारबंद अपराधियों ने हुसैनाबाद चौक के पास नौशाद गिरोह के शूटर फिरोज मियां के भाई मो अफरोज पर गोली व बम से हमला कर दिया. अपराधियों ने दो गाली चलायी. एक गोली अफरोज के बायां कंधा को छूती निकल गयी. अपराधियों ने एक के बाद एक तीन बम से हमला किया. दो बम से
नौशाद गिरोह के…
हुसैनाबाद थर्रा उठा. एक बम नहीं फूट पाया. हालांकि हमला के दौरान अफरोज किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की. बम व गोली की आवाज से हुसैनाबाद में दशहत का माहौल है. घटना के बाद घायल मो अफरोज ने टिंकू मियां का साला रिकू मियां, मुमताज मियां सहित तीन अज्ञात पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.