profilePicture

जब्ती के गवाहों से जल्द पूछताछ करेगी सीबीआइ

भागलपुर : 1500 करोड़ के सृजन घोटाला में सीबीआइ लगातार आरोपितों पर अपनी दबिश बनाती जा रही है. मामले में सीबीआइ ने घोटाले की मुख्य आरोपित स्व मनोरमा देवी के घर और उनके पुत्र अमित कुमार के कोचिंग से जब्त किये गये सामान के गवाहों को पूछताछ के लिए बुलाया है. गुरुवार को सीबीआइ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 5:07 AM

भागलपुर : 1500 करोड़ के सृजन घोटाला में सीबीआइ लगातार आरोपितों पर अपनी दबिश बनाती जा रही है. मामले में सीबीआइ ने घोटाले की मुख्य आरोपित स्व मनोरमा देवी के घर और उनके पुत्र अमित कुमार के कोचिंग से जब्त किये गये सामान के गवाहों को पूछताछ के लिए बुलाया है. गुरुवार को सीबीआइ ने तिलकामांझी थाना और इशाकचक थाना को गवाहों को उनके समक्ष पेश करने का निर्देश जारी किया.

इसके बाद से ही लगातार दोनों थानों की पुलिस उनके घर के आसपास सिविल ड्रेस में घूम कर गवाहों की खोजबीन कर रही है. सूत्रों के अनुसार घोटाले के मुख्य आरोपित मनोरमा देवी के पुत्र अमित कुमार और बहू रागिनी प्रिया उर्फ प्रिया कुमार की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सीबीआइ ने इशाकचक थानाध्यक्ष को सौंपी है.
हालांकि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने इस बात से साफ इंकार किया. पुलिस विगत दो दिनों से सिविल ड्रेस में कुमार क्लासेस समेत अन्य स्थानों को चिह्नित कर अपने गुप्तचर से संपर्क बनाने में जुटी है. कुछ माह पूर्व मनोरमा देवी के घर का ताला टूटने की बात सामने के आने के बाद से तिलकामांझी पुलिस ने कुमार क्लासेस और आवास की निगरानी के लिए गार्ड प्रतिनियुक्त किया है.
मुख्य आरोपित स्व मनोरमा देवी के घर और उनके पुत्र अमित कुमार के कोचिंग से जब्त किये गये सामान के गवाहों से होगी पूछताछ

Next Article

Exit mobile version