आरडीडीइ ने की कार्रवाई, डीइओ ने किया रद्द
भागलपुर: प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक की सूचना पर मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल स्थित मैट्रिक उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन केंद्र का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) राधे प्रसाद ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. मूल्यांकन केंद्र पर विलंब से पहुंचने व बार-बार केंद्र से बाहर निकलने व प्रवेश करने की शिकायत पर दो परीक्षकों को आरडीडीइ ने कार्य मुक्त कर […]
भागलपुर: प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक की सूचना पर मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल स्थित मैट्रिक उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन केंद्र का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) राधे प्रसाद ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. मूल्यांकन केंद्र पर विलंब से पहुंचने व बार-बार केंद्र से बाहर निकलने व प्रवेश करने की शिकायत पर दो परीक्षकों को आरडीडीइ ने कार्य मुक्त कर दिया.
आरडीडीइ के जाने के बाद परीक्षकों ने केंद्र पर जम कर हंगामा किया. हंगामा शांत कराने पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान ने आरडीडीइ के आदेश को रद्द करते हुए दोनों परीक्षक राजीव रंजन व अमित कुमार मालवीय के कॉपी जांच के कार्य को नियमित कर दिया. फिर भी परीक्षक इस मांग पर अड़े रहे कि केंद्राधीक्षक सुषमा गुप्ता को हटाया जाये.
उनका कहना था कि केंद्र में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती. लगातार दबाव के बाद डीइओ के कहने पर केंद्राधीक्षक ने सभी परीक्षकों से गिला-शिकवा भूल कर सहयोगात्मक रूप से मूल्यांकन कार्य शुरू करने की बात कही.