देश का दूसरा जैविक राज्य बनेगा बिहार

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि काे लेकर चल रही नयी योजना की दी जानकारी भागलपुर : कृषि रोडमैप के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. सिक्किम 100 प्रतिशत जैविक खेती वाला राज्य बन चुका है. पटना से भागलपुर तक गंगा किनारे जैविक खेती होगी. अगले वित्तीय वर्ष में 35 हजार एकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 4:45 AM

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि काे लेकर चल रही नयी योजना की दी जानकारी

भागलपुर : कृषि रोडमैप के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. सिक्किम 100 प्रतिशत जैविक खेती वाला राज्य बन चुका है. पटना से भागलपुर तक गंगा किनारे जैविक खेती होगी. अगले वित्तीय वर्ष में 35 हजार एकड़ भूमि में जैविक खेती करने का लक्ष्य है. बिहार को देश का दूसरा जैविक राज्य बनायेंगे. सरकार का लक्ष्य है कि अप्रैल माह में जैविक सब्जी बाजार में उपलब्ध हो. उक्त बातें कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को कृषि को लेकर चल रही नयी योजनाओं की जानकारी दी.
कृषि मंत्री श्री कुमार ने बताया कि 2008 में प्रथम कृषि रोडमैप शुरू किया गया था. फिर 2012 में द्वितीय. इससे रिकॉर्ड उत्पादन बढ़ा. 2012 में गेहूं का उत्पादन बढ़ा, 2013 में धान का और इसके बाद मक्का के उत्पादन में भी आशा से अधिक बढ़ोतरी हुई. केंद्र और प्रदेश सरकार चाहती है, कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो. किसानों को बाजार देने की भी तैयारी चल रही है.
इससे पहले सभी पंचायतों में किसानों के लिए भवन तैयार किया जा रहा है. अब तक 900 कृषि पंचायत भवन बनकर तैयार हैं. यहां पर एक-एक कृषि समन्वयक रखे जायेंगे. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग में काफी पद रिक्त पड़े हैं. प्रदेश में 3507 लोगों को स्थायी कृषि समन्वयक के रूप में बहाल किया गया.

Next Article

Exit mobile version