बिहार : भागलपुर में अहले सुबह भूकंप के झटके, दहशत में लोग

भागलपुर : बिहार के भागलपुर प्रक्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के कुछ इलाकों में आज अलहे सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग थोड़ी देर के लिए घरों से बाहर निकले और एक दूसरे से हाल-चाल पूछने लगे. हालांकि, भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 9:56 AM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर प्रक्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के कुछ इलाकों में आज अलहे सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग थोड़ी देर के लिए घरों से बाहर निकले और एक दूसरे से हाल-चाल पूछने लगे. हालांकि, भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में बताया जा रहा है. झटके पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी में भी महसूस किये गये हैं. भागलपुर का झटका काफी कम था. फिर भी लोग झटके के बाद दहशत में हैं. किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 6 बजकर 45 मिनट पर भागलपुर की धरती दो से तीन सेकेंड के लिए कांप गयी. जो लोग सुबह में जगे हुए थे, वह घरों से बाहर निकल गये. उन्होंने ही बाकी लोगों को बताया कि भूकंप आया है. वहीं असम के कोकराझार में आज सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

इससे पूर्व 13 मई 2015 को भागलपुर में भूकंप के झटकों से लोग परेशान हो गये थे. वह दिन मंगलवार का था, 40 मिनट के दौरान सात से अधिक भूकंप के झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया था. गाड़ियां चलनी बंद हो गयी थी. संचार सेवा 40 मिनट ठप हो गया था. कोर्ट रूम सहित जवाहर लालू नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल के बेड से मरीज भी उठकर बाहर आ गये थे. भूकंप से उस दौरान भागलपुर जिले में की मकानों को नुकसान पहुंचा था. वहीं एक मोबाइल टावर भी झुक गया था.

यह भी पढ़ें-
बरतन में मिला बम जैसा सामान, बोधगया में हाई अलर्ट

Next Article

Exit mobile version