सात नर्स व डॉ भारत भूषण समेत पूरी यूनिट को शोकॉज

बीएचटी गायब होने के बाद मरीज की मौत का मामला भागलपुर : बीएचटी गायब होने के मरीज के मौत के मामले में कार्रवाई की गयी है. इस मामले में अधीक्षक ने इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड (मार्निंग-शिफ्ट) में तैनात सात नर्सों के खिलाफ शाेकाॅज जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा मेडिसिन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 4:18 AM

बीएचटी गायब होने के बाद मरीज की मौत का मामला

भागलपुर : बीएचटी गायब होने के मरीज के मौत के मामले में कार्रवाई की गयी है. इस मामले में अधीक्षक ने इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड (मार्निंग-शिफ्ट) में तैनात सात नर्सों के खिलाफ शाेकाॅज जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा मेडिसिन विभाग के फिजिशियन डॉ भारत भूषण एवं उनकी पूरी टीम के खिलाफ शोकाॅज जारी किया. शनिवार को अधीक्षक ने नर्सों को कड़ी फटकार लगायी तो चंद मिनट में ही गुम हुआ बीएचटी मिल गया. मेडिसिन वार्ड के मार्निंग शिफ्ट में तैनात नर्स सिंधुबाला, रूबी कुमारी द्वितीय, सरिता कुमारी तृतीय व इवनिंग शिफ्ट में तैनात नर्स साधना कुमारी द्वितीय, अनिता कुमारी द्वितीय, सुलक्षणा कुमारी प्रथम व सरिता कुमारी पंचम के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया. हॉस्पिटल अधीक्षक ने बताया कि इन नर्सों का एक साल का इंक्रीमेंट रोका जायेगा.
शनिवार को हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने डॉ भारत भूषण एवं उनकी पूरी टीम के खिलाफ शोकॉज जारी कर दिया. इस बाबत अधीक्षक ने बताया कि डॉ भारत भूषण समेत इनकी टीम में शामिल सीनियर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे जेएलएनएमसीएच को पत्र लिखेंगे. प्राचार्य ही इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. जबकि इस टीम में शामिल जूनियर डॉक्टर व इंटर्न के खिलाफ उनके स्तर से कार्रवाई की जायेगी. झारखंड प्रदेश के गोड्डा के महागामा निवासी भगवान साह (75 वर्ष) को 13 जनवरी को इलाज के लिए इमरजेंसी के रिस्सिटेशन रूम में भर्ती कराया गया था. भगवान साह के इलाज से संबंधित बीएचटी गायब हो गयी थी. भगवान साह की बेटी खुशबू ने बताया कि वे डॉक्टर से देख लेने की लगातार गुहार लगा रही थी, लेकिन इलाज नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version