आरोपित को पकड़े 90 दिन से अधिक बीते, चार्जशीट तैयार नहीं

एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी गठित, टीम का नेतृत्व भी बदला अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू हत्याकंड कटिहार में 11 अक्तूबर को मिला था अपहृत अधिवक्ता का शव भागलपुर : आरटीआइ कार्यकर्ता अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू हत्याकांड में 18 अक्तूबर को आरोपित माशूक खान को पकड़े 90 दिन से अधिक समय हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:19 AM

एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी गठित, टीम का नेतृत्व भी बदला

अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू हत्याकंड
कटिहार में 11 अक्तूबर को मिला था अपहृत अधिवक्ता का शव
भागलपुर : आरटीआइ कार्यकर्ता अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू हत्याकांड में 18 अक्तूबर को आरोपित माशूक खान को पकड़े 90 दिन से अधिक समय हो गया, पर अभी तक पुलिस चार्जशीट तैयार नहीं कर सकी है. ऐसे में आरोपित को कानूनी तौर पर राहत मिलने की आशंका हो गयी है, हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की जद से दूर है. एसएसपी मनोज कुमार के गठित एसआइटी टीम का नेतृत्व भी डीएसपी सिटी शहरयार अख्तर के बदले डीएसपी कहलगांव रामानंद कौशल के पा चला गया. मगर जांच के काम में कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ रहा है. यहां तक की आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े के एसएसपी को खुद मॉनीटरिंग करने के निर्देश का भी असर जांच की कार्रवाई पर दिखाई नहीं दे रह है.
यह कहते हैं संघ महासचिव. जिला विधिज्ञ संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने बताया कि अधिवक्ता हत्याकांड में संघ पूरी तरह गंभीर है. इस कांड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर हमला भी किया. अधिवक्ता हत्याकांड की लड़ाई पर फिर से संघ की कार्यकारिणी के साथ चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति बनायेंगे. उन्होंने कहा कि 90 दिनों के भीतर गिरफ्तार आरोपित माशूक खान के खिलाफ पुलिस चार्जशीट पेश करने में नाकाम रही. इसका लाभ आरोपित को मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version