एकलव्य केंद्र को तीन लाख का भुगतान, अब बंद नहीं होगा

भागलपुर : राजकीय बालिका हाइस्कूल कैंपस स्थित एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र अब बंद नहीं होगा. केंद्र को तीन लाख रुपये भुगतान हो गया. केंद्र के ऊपर चढ़े कर्ज अब उतर जायेंगे. इसे बचाने के लिए प्रभात खबर ने लगातार समाचार प्रकाशित करता रहा. भागलपुर के खेल विभाग ने 28 दिसंबर को बिल तैयार किया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:08 AM

भागलपुर : राजकीय बालिका हाइस्कूल कैंपस स्थित एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र अब बंद नहीं होगा. केंद्र को तीन लाख रुपये भुगतान हो गया. केंद्र के ऊपर चढ़े कर्ज अब उतर जायेंगे. इसे बचाने के लिए प्रभात खबर ने लगातार समाचार प्रकाशित करता रहा.

भागलपुर के खेल विभाग ने 28 दिसंबर को बिल तैयार किया और ट्रेजरी को भेजा. ट्रेजरी में बिल पास होने के बाद केंद्र तक राशि पहुंचने में करीब एक महीने का समय लग गया.

केंद्र की खिलाड़ी इस महीने जीती है 20 पदक : बिहार एकलव्य खेल प्रतियोगिता में गत 12 जनवरी को एकलव्य केंद्र की खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, पांच रजत व पांच कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया. तीन खेल 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ और गोला प्रक्षेपण में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान का पुरस्कार तक अपने नाम कर लिया.

सबसे तेज धाविका भागलपुर की मीरा कुमार बनीं. खिलाड़ी मीनू सोरेन, पार्वती सोरेन, संगीता कुमारी, मोनिका मुर्मू पूर्व में राष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं.

एकलव्य केंद्र के लिए खेल विभाग ने करीब तीन लाख का भुगतान कर दिया है. नियमित रूप से भुगतान होता रहे, तो केंद्र संचालन में परेशानी नहीं होगी.

डॉ सुभाष कुमार झा, निदेशक, एकलव्य केंद्र, राजकीय बालिका इंटर स्कूल

गणतंत्र दिवस पर होगा मीनू का स्वागत

राजभवन पटना में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर एकलव्य केंद्र की खिलाड़ी मीनू सोरेन का स्वागत किया जायेगा. इसके लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version