अपराधियों के हाथ में थी पिस्टल, दो राउंड फायरिंग

लूट. पहले की मारपीट, फिर किया बैग छीनने का प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली भागलपुर : हर रोज की तरह मंगलवार सुबह 11 बजे जवारीपुर स्थित महिंद्रा शोरूम के फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत शाहकुंड प्रखंड के हरपुर गांव निवासी पंकज शर्मा शोरूम के 10.53 लाख रुपये एक बैग में लेकर लालबाग स्थित एचडीएफसी बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:10 AM
लूट. पहले की मारपीट, फिर किया बैग छीनने का प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली
भागलपुर : हर रोज की तरह मंगलवार सुबह 11 बजे जवारीपुर स्थित महिंद्रा शोरूम के फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत शाहकुंड प्रखंड के हरपुर गांव निवासी पंकज शर्मा शोरूम के 10.53 लाख रुपये एक बैग में लेकर लालबाग स्थित एचडीएफसी बैंक के लिए निकले थे.
वहीं तिलकामांझी चौक पर रेड लाइट होने की वजह से वह हनुमान पथ गली के रास्ते डाॅ सोमेन चटर्जी क्लिनिक के सामने 11.10 बजे पहुंचा ही था कि एक बजाज एवेंजर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोक दिया. इसके ठीक बाद पीछे से अपाची मोटरसाइकिल पर आये तीन अपराधियों ने एक हवाई फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी. उक्त पांच अपराधियों में से चार हथियारबंद अपराधी उतर कर उसे पीटने लगे और उसके कंधे पर लटका पैसों से भरा बैग छीनने लगे.
यह देख क्लिनिक के पास खड़ा एक व्यक्ति पंकज की मदद के लिए भी बढ़ा पर अपराधियों ने उसपर भी पिस्टल तान दिया जिसके बाद उक्त व्यक्ति वहां से भाग निकला. थैला बचाने के प्रयास के दौरान ही उनमें से एक अपराधी ने पंकज के कनपटी पर पिस्टल तान दिया. इसी बीच पीछे से थैला खींच रहे अपराधी ने पंकज के कंधे में गोली मार दी, जिसके बाद पंकज के बाइक के पीछे मौजूद अपाची बाइक को अपराधी हटिया रोड और आगे खड़ी बजाज एवेंजर बाइक सर्किट हाउस की तरफ मुख्य सड़क पर निकल गयी.
इसके बाद पंकज मुर्छित होकर इधर उधर भागने लगा और फोन निकाल कर किसी को फोन लगाने लगा. फोन लगाने के दौरान ही पंकज क्लिनिक के ठीक नीचे खड़ी बाइक के पास आकर गिर गया. पंकज के गिरने के बाद क्लिनिक और आसपास के दुकानों से कुछ लोग निकल कर घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन 10 मिनट तक किसी ने भी पंकज की मदद नहीं की. वहीं क्लिनिक से निकले एक स्टाफ पंकज को उठाकर वहां मौजूद एक ई-रिक्शा पर लेकर मायागंज अस्पताल चला गया.
पिछले कुछ दिनों से हो रही थी कर्मी की रेकी, फुटेज मांगा. शोरूम कर्मी पंकज हर दिन सुबह 10 से 11 बजे के बीच शोरूम के पैसे तिलकामांझी लालबाग कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने जाता था. मामले में बिना कुछ दिनों तक शोरूम कर्मी की रेकी किये अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देना मुश्किल है. जानकारों के मुताबिक बैंकों और एटीएम में ग्राहकों की लेन देन पर नजर रखने वाले स्नैचरों या अपराधियों के नजर में आने के बाद से ही अपराधियों ने शोरूम कर्मी का पीछा करना शुरू कर दिया होगा. शोरूम के एक अन्य कर्मी ने बताया कि हर दिन पंकज पैसों को डिपॉजिट करने के लिए एक व्यक्ति को साथ ले जाते थे. मंगलवार को किसी के नहीं होने से वह अकेले ही निकल गये. मौका देख अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए सिटी डीएसपी ने जवारीपुर स्थित शोरूम पहुंच और पिछले एक सप्ताह का सीसीटीवी फुटेज मांगा है.
मुश्किल से मिला ओ निगेटिव ब्लड. गोली लगने के बाद जब पंकज शर्मा को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टर ने बताया कि पंकज का ब्लड ग्रूप ओ निगेटिव है.
ज्यादा खून बहने की वजह से उसे दो यूनिट ब्लड की जरूरत है. यह सुनकर फौरन शोरूम के अधिकारी ओ निगेटिव ब्लड की जुगाड़ में लग गये. कई फोन घुमाने के बाद ओ निगेटिव ब्लड के दो यूनिट की व्यवस्था की गयी.
गोली चलते ही भागे लोग, धड़ाधड़ बंद हुए शटर. तिलकामांझी के जिस इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया वहां देर शाम तक सन्नाटा पसरा रहा. घटना के वक्त एक के बाद एक दो गोली की आवाज सुन लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं देखते ही देखते डाॅ सोमेन चटर्जी के क्लिनिक के समीप मौजूद मेडिकल की दुकानों के भीतर ग्राहक घुस गये. जिसके बाद दुकानदारों ने अपनी दुकान का शटर बंद कर लिया. मामला शांत होने के 10 मिनट बाद लोग धीरे-धीरे घटनास्थल पर जुटने लगे.
शोरूम के मालिक समेत कर्मियों का रहा भरपूर सहयोग. शोरूम के मालिक समेत अधिकारियों ने पंकज के इलाज से लेकर पुलिसिया कार्रवाई तक में भरपूर सहयोग किया.
शोरूम के मालिक राजेश संथालिया ने बताया कि वह कर्मी के लिए हर मुमकिन मदद करने के लिए तैयार हैं. देर रात शोरूम के ही एक अधिकारी से हुई बात में बताया गया कि देर शाम वह लोग पंकज को लेकर पटना पहुंच गये थे. जहां अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई थी.
चार लोगों की टीम बांका में कर रही छापेमारी. घटना के बाद सिटी डीएसपी समेत एसएसपी खुद घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे. एसएसपी ने क्लिनिक के कर्मियों समेत आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की और क्लिनिक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद एक-एक कर सभी अपराधियों के चेहरों की फोटो निकाली गयी. एसएसपी के निर्देश के बाद तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह, जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार की टीम बना बांका में छापेमारी के लिए भेजा गया. जहां तकनीकी शाखा द्वारा अपराधियों के लोकेशन की जानकारी टीम को दी जा रही थी. टीम के साथ स्पेशल ब्रांच के जेल वाच ऑफिशर मनोज वर्मा भी छापेमारी के लिए गये हैं. टीम देर रात बांका के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी करती रही.
किया है डेयरिंग का काम, एक भी नहीं बख्से जायेंगे : एसएसपी. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इतनी भीड़ भाड़ वाली जगह पर घटना को अंजाम देना आश्चर्यचकित करने वाली बात है. अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम देकर डेयरिंग का काम किया है.
घटना में शामिल किसी अपराधी को नहीं बख्सा जायेगा.
पत्रकार लूट मामले में हबीबपुर में सघन छापेमारी. रविवार देर रात विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती इलाके में पत्रकारों से पिस्टल के बल पर लूट मामले में हबीबपुर, तातारपुर और विश्वविद्यालय पुलिस ने हबीबपुर के कई हिस्सों में सघन छापेमारी की गयी. वहीं घटना के ठीक बाद जिला के सभी थानाध्यक्षों को भी अपने इलाकों में सघन बाइक चेकिंग चलाने का निर्देश जारी किया गया.
स्टेशन पर बिना नंबर की मारुति को जब्त करने का आदेश. देर रात स्टेशन पहुंचे एसएसपी ने स्टेशन चौक पर खड़ी बिना नंबर प्लेट की एक मारुति कार को जब्त करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अब वह खुद हर रोज रात में शहर में गश्त लगायेंगे. बुधवार से चौक-चौराहों पर विशेष पुलिस दल की व्यवस्था समेत चप्पे-चप्पे पर वाहन चेकिंग करवायेंगे.

Next Article

Exit mobile version