11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की टीम के निर्देश पर नहीं हो रहा अमल

फिर पीना पड़ेगा नाले का गंदा पानी भागलपुर : चार दिन पहले शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को देखने आयी टीम के निर्देश के बावजूद शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर अमल नहीं हो रहा है. टीम ने वर्तमान चैनल से पांच सौ मीटर आगे तक चैनल खोद कर पानी लाने की बात कही थी. लेकिन अभी […]

फिर पीना पड़ेगा नाले का गंदा पानी
भागलपुर : चार दिन पहले शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को देखने आयी टीम के निर्देश के बावजूद शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर अमल नहीं हो रहा है. टीम ने वर्तमान चैनल से पांच सौ मीटर आगे तक चैनल खोद कर पानी लाने की बात कही थी. लेकिन अभी स्थिति यह है कि पांच सौ मीटर वाली जगह पर नाला बह रहा है.
मंगलवार को पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारी तपन बेरा, बुडको के सहायक अभियंता पुष्पेश कुमार सहित एजेंसी की टीम ने सर्वे किया. सर्वे के समय डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और उनके साथ पार्षद उमर चांद भी पहुंच गये. डिप्टी मेयर ने सारी स्थिति के बारे में एजेंसी और बुडको के अधिकारियों से जानकारी ली. डिप्टी मेयर ने बताया कि पांच सौ मीटर आगे चैनल वाले स्थान पर दो नाला बह रहा था.
उन्होंने बताया कि अभी जिस स्थान से पाइप लगा कर बने चैनल में पानी डाला जा रहा है, वहां से दो मीटर पाइप बढ़ा कर पानी लाने की बात एजेंसी और बुडको के द्वारा कही गयी. वहीं गंदा पानी सप्लाई किये जाने को लेकर पार्षद उमर चांद ने एजेंसी से कहा कि शहर के लोगों को गंदा पानी पिलाने बंद करें, नहीं तो जनता का गुस्सा झेलने के लिए तैयार रहें. वहीं एजेंसी बुधवार को सर्वे की रिपोर्ट बुडको को देगी, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. लेकिन जो बात सामने आ रही है उसमें जहां से अभी पानी मोटर लगाकर खींचा जा रहा है, उसी सेक्शन को सौ मीटर आगे बढ़ा कर पानी लाये जाने की प्रक्रिया होगी.
गंगा का जल स्तर घट रहा तेजी से, इंटक वेल से बहुत दूर पहुंचा पानी : गंगा का जल स्तर तेजी के साथ घट रहा है. इंटेक वेल के पास पिछले 15 दिनों में गंगा का पानी तेजी से घट रहा है. मार्च से गर्मी शुरू हो जायेगी. इंटक वेल के पास तो गंगा तेजी के साथ सूख गयी है. मार्च तक क्या स्थिति होगी.
मुख्य मार्ग में एजेंसी ने शुरू किया पाइप बिछाने काम
भागलपुर : वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के काम के साथ पैन इंडिया एजेंसी ने मुख्य मार्ग में भी पाइप बिछाने का काम शुरू किया. मंगलवार काे सुंदरवन के पास से डीवीसी तक एजेंसी के द्वारा जेसीबी मशीन से नहीं मजदूर लगाकर सड़क किनारे मिट्टी खुदाई का काम शुरू कर दिया. एजेंसी के द्वारा जेसीबी लगाकर नहीं मजदूर लगाकर मिट्टी खुदाई का काम शुरू किया है.
एनएबीएल व पीएचइडी की शुक्रवार को आयेगी रिपोर्ट : इंटक वेल में जो पानी आ रहा है और वह पानी ट्रीटमेंट के बाद पीने लायक है या नहीं इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आ जायेगी. शुक्रवार को यह रिपोर्ट एनएबीएल एजेंसी और पीएचइडी की ओर से आ जायेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. चार दिन पहले नगर विकास मंत्री के निर्देश पर आयी टीम में पीएचइडी के चीफ इंजीनियर ने वाटर वर्क्स के पानी की जांच की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें