गनर ने की शिकायत, पूर्व विधायक का बेटा नहीं दे रहा गोली भरा मैगजीन

डीआइजी ने एसपी, बांका को दिया मामले की जांच का निर्देश भागलपुर : बेलहर के पूर्व विधायक राजदेव यादव के गनर ने गुरुवार को डीआइजी भागलपुर रेंज विकास वैभव से मुलाकात की. डीआइजी को दिये आवेदन में पूर्व विधायक के गनर ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के बेटे ने उसका आठ गाेलियों से भरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 4:39 AM

डीआइजी ने एसपी, बांका को दिया मामले की जांच का निर्देश

भागलपुर : बेलहर के पूर्व विधायक राजदेव यादव के गनर ने गुरुवार को डीआइजी भागलपुर रेंज विकास वैभव से मुलाकात की. डीआइजी को दिये आवेदन में पूर्व विधायक के गनर ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के बेटे ने उसका आठ गाेलियों से भरा मैगजीन ले लिया है. डीआइजी ने इस मामले की जांच एसपी बांका को करने का निर्देश देते हुए इस दिशा में समुचित कार्रवाई का आदेश दिया. डीआइजी को सौंपे ज्ञापन में सिपाही मो कलीम ने बताया कि वह पूर्व विधायक बेलहर राजद रामदेव यादव का बतौर बॉडीगार्ड तैनात था. वह उसे आये दिन देवघर झारखंड ले जाते थे. सिपाही ने 19 दिसंबर 2017 को अनुमति के लिए एसपी बांका को आवेदन दिया था. आवेदन में कहा था कि पूर्व विधायक श्री यादव ने बिना डीआइजी की अनुमति लिये उसे झारखंड ले जाना चाह रहे थे.
उसने जाने से इंकार कर दिया था. पूर्व विधायक के बेटे ने उसे बुरा शब्द बोला था. इसके बाद वह शौचालय गया था. वापस लौटा तो पूर्व विधायक के बेटे चंदन कुमार ने बॉडीगार्ड मो कलीम से कहा कि जल्दी से वह तैयार हो जाये, उसे सूईंया में आयोजित पापा (पूर्व विधायक रामदेव यादव) के प्रेस कान्फ्रेंस में चलना है. मो कलीम तैयार होने लगा तो उसने पाया कि उसके पिस्टल से आठ गोली भरा मैगजीन गायब है. जब उसने चंदन से आठ गोली भरा मैगजीन मांगा तो उसने कहा कि 27 दिसंबर को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आने पर वह उसे दे देगा. इसके बाद वह सुईया बाबा थान चंदन के साथ चला गया. वहां पूर्व विधायक श्री यादव देवघर से आये थे. सिपाही ने आठ गोली भरा मैगजीन के गायब होने की बात बतायी, तो पूर्व विधायक ने कहा कि चंदन कड़क मिजाज है, मिल जायेगा वह दिला देंगे. न मिलने पर बॉडीगार्ड मो कलीम ने चार जनवरी 2018 को एसपी बांका को आवेदन दिया. मामले की जांच के लिए 19 जनवरी 2018 को डीएसपी कटोरिया आये और जांच करके चले गये. सिपाही ने डीआइजी से मांग की है कि पूर्व विधायक रामदेव यादव के खिलाफ बेलहर व सुइयां थाने में दर्ज आपराधिक इतिहास मांगा जाये तथा पूर्व विधायक के कमान पर प्रस्थान नहीं देने पर पुलिस केंद्र बांका में पिस्टल गोली जमा लेने का आदेश दिया जाये.
जांच के आदेश
राजद के पूर्व विधायक के गनर रहे मो कलीम के आवेदन की जांच एसपी बांका को करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस मामले में समुचित कार्रवाई की जायेगी.
विकास वैभव, डीआइजी भागलपुर रेंज

Next Article

Exit mobile version