वीर कुंवर सिंह की तलवार ने बदला एनएच का फैसला

तलवार अटकी, हिली व्यवस्था, विभाग का पहला निर्णय रद्द अब फ्लाइओवर से बाहर होगी बाबू वीर कुंवर सिंह की तलवार भागलपुर : भागलपुर के जीरोमाइल में वीर कुंवर सिंह की विशाल प्रतिमा है. इसकी स्थापना काफी धूमधाम से हुई थी. शहर के मुख्यद्वार पर स्थापित इस प्रतिमा की दमक थी. पर जब बाइपास बनने लगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 4:40 AM

तलवार अटकी, हिली व्यवस्था, विभाग का पहला निर्णय रद्द

अब फ्लाइओवर से बाहर होगी बाबू वीर कुंवर सिंह की तलवार
भागलपुर : भागलपुर के जीरोमाइल में वीर कुंवर सिंह की विशाल प्रतिमा है. इसकी स्थापना काफी धूमधाम से हुई थी. शहर के मुख्यद्वार पर स्थापित इस प्रतिमा की दमक थी. पर जब बाइपास बनने लगा, तो आड़े आयी यह प्रतिमा. तब तय हुआ कि प्रतिमा का स्थान बदल ससम्मान दूसरी जगह स्थापित किया जाये. इसको लेकर प्रतिमा की ऊंचाई का आकलन पुल की ऊंचाई से किया गया, पर बाबू कुंवर सिंह की तलवार की राह में पुल आने लगी.
इसे लेकर एनएच प्रशासन परेशान हो गया कि अब क्या हो. कई बार की चर्चा और लंबी गुफ्तगूं के बाद अंतत: तलवार की नोक की जीत हुई और स्वतंत्रता संग्राम के इस नायक की प्रतिमा को लेकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एनएच प्रशासन ने अपना पूर्व का वह फैसला बदला, जिसमें पुल के नीचे प्रतिमा स्थापित करने की बात कही गयी थी. अब एनएच के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि पुल से थोड़ा हट कर प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इससे बाबू कुंवर सिंंह की तलवार की दमक व नोक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि पूर्व में जीरोमाइल में ही फ्लाई ओवर के ठीक नीचे एनएच 80 पर प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था. मगर, उनकी तलवार की लंबाई ज्यादा होने के कारण वह वहां स्थापित नहीं की जा सकी. अब एनएच और बाइपास की कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा ने गोलंबर निर्माण के लिए अपने फैसले को बदल लिया है.
अब वीर कुंवर सिंह की तलवार पुल के आड़े न रह बाहर रहेगी. जानकारों के अनुसार निर्णय पर एनएच, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, प्रतिमा से संबंधित संस्था एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति बन गयी है. मालूम हो कि एडीएम हरि शंकर प्रसाद के चेंबर में सबकी बैठक हुई थी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोलंबर को थोड़ा हटा कर बनाया जाये. इससे तलवार पुल के बाहर हो जायेगी. गोलंबर का निर्माण भी एफओबी के नीचे ही रह जायेगा.
अगले माह से शुरू होगा गोलंबर का निर्माण
गाेलंबर का निर्माण अगले माह से शुरू होगा. निर्माण बाइपास की कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड करायेगी. उन्हें जिला प्रशासन से अनुमति का इंतजार है. 15 फरवरी से काम शुरू कराने की तैयारी है. मार्च के पहले सप्ताह तक गोलंबर बन जायेगा और उस पर प्रतिमा स्थापित कर दी जायेगी.
यातायात होगा सुगम
फ्लाई ओवर के नीचे गोलंबर बनने और इस पर प्रतिमा स्थापित होने से जीरोमाइल चौक व्यवस्थित हो जायेगा. यातायात भी सुगम हो जायेगा. वर्तमान में सबौर, भागलपुर व विक्रमशिला सेतु की ओर से आने वाले वाहनों के चलते ट्रैफिक अव्यवस्थित है. गाड़ियों टकराने की आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version