संजीव मर्डर केस : पुलिस जांच में भतीजा निकला हत्यारा

भागलपुर : पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुरखीकल के एलपीजी सिलिंडर डिलिवरी ब्वाॅय संजीव कुमार साह मामले में शनिवार को सरकारी पक्ष की ओर से लोक अभियोजक सत्यनारायण साह की बहस पूरी हो गयी. हत्या में पकड़े आरोपित शिवेंद्र साह, अजय साह और पंकज साह के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 4:47 AM

भागलपुर : पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुरखीकल के एलपीजी सिलिंडर डिलिवरी ब्वाॅय संजीव कुमार साह मामले में शनिवार को सरकारी पक्ष की ओर से लोक अभियोजक सत्यनारायण साह की बहस पूरी हो गयी. हत्या में पकड़े आरोपित शिवेंद्र साह, अजय साह और पंकज साह के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले थे. पुलिस ने भतीजा अमित साह व शूटर रोहित साह के खिलाफ चार्जशीट पेश की. अमित साह व शूटर रोहित साह के बीच हुई बातचीत से संजीव कुमार साह के मर्डर का खुलासा हुआ.

यह रही पुलिस की चार्जशीट. पुलिस चार्जशीट में कहा गया कि अमित साह की मां के साथ संजीव कुमार साह ने मारपीट की थी. इस मारपीट की घटना से वह अपने चाचा संजीव कुमार साह से बदला लेना चाहता था. अमित साह ने शूटर राेहित साह से संपर्क किया और 18 फरवरी 2016 को घटना को अंजाम दिलाया.

Next Article

Exit mobile version