जेलकर्मी के घर लाखों की चोरी, पांच हिरासत में
घटना के तुरंत बाद एक्शन में आयी पुलिस, पांच नामजदों को हिरासत में लेकर उनके घर की ली तलाशी थाना में रखकर की जा रही गहन पूछताछ, सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा भागलपुर : जीरोमाइन थाना क्षेत्र की गुरु नानकपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहनेवाले दरभंगा के जेलकर्मी के घर शुक्रवार […]
घटना के तुरंत बाद एक्शन में आयी पुलिस, पांच नामजदों को हिरासत में लेकर उनके घर की ली तलाशी
थाना में रखकर की जा रही गहन पूछताछ, सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा
भागलपुर : जीरोमाइन थाना क्षेत्र की गुरु नानकपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहनेवाले दरभंगा के जेलकर्मी के घर शुक्रवार देर शाम साढ़े छह लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख के आभूषण की चोरी हो गयी. थाना में दर्ज केस में बांका के शंभूगंज निवासी जेलकर्मी बीरेंद्र कुमार सिंह ने घर पर काम कर रहे चार मजदूर समेत उनके ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है. वहीं मामले में शनिवार दोपहर केस दर्ज कराते ही पुलिस ने सभी नामजदों को उनके घर से हिरासत में ले लिया. वहीं सभी के घरों की तलाशी ली.
जेलकर्मी बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह डाॅ मृत्युंजय चौधरी के क्लिनिक में दिखाने के लिए जा रहे थे. तभी मकान में काम कर रहे मजदूरों ने दरवाजा खटखटाकर घर में काम करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने डाक्टर के यहां जाने की बात कह कर शाम में आने की बात कही. देर शाम पौने छह बजे जब वह वापस अपने घर लौटे तो कमरे के भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज का ताला भी टूटा पड़ा मिला, जिसमें करीब साढ़े छह
लाख रुपये समेत पांच लाख रुपये के सोना, चांदी और हीरा के आभूषण गायब थे. आवेदन में उन्होंने घर पर काम करने वाले मजदूर धर्मवीर कुमार, सुमन कुमार, रंजीत कुमार और भुट्टो कुमार समेत काम करने वाले ठेकेदार मदन पंडित के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पांचों नामजद लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी के घर की तलाशी ली गयी, पर कुछ भी बरामद नहीं किया गया है. हिरासत में लिये गये लोगों के अापराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.